टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले एक और दिग्गज ने किया सन्यांस का ऐलान, फैंस को लगा झटका

T20 World Cup: टीम इंडिया ने 17 साल के इंतजार के बाद आखिरकार 29 जून को अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। रोहित एंड कंपनी ने खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से पटखनी दी थी। हालांकि, टूर्नामेंट (T20 World Cup 2024) जीतने के साथ ही भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा था। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने एक के बाद टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस का ऐलान कर दिया। हालांकि, रिटायरमेंट का यह सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। एक और दिग्गज तेज गेंदबाज ने टी20 प्रारूप को अलविदा कहने का मन बना लिया है।

Pat Cummins
Pat Cummins

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस ले लिया। मगर अब ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भी टी20 प्रारूप को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान उनसे 2026 में खेले जाने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि शायद वो उस टूर्नामेंट को दर्शक दीर्घा में बैठकर देखेंगे। इससे साफ़ हो गया है कि वे अगला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलने का सपना नहीं देख रहे हैं।

Mitchell Starc
Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में काफी औसत रहा। उन्होंने ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैच जीते, लेकिन सुपर 8 चरण में उन्हें अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं, धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के लिए भी टूर्नामेंट कुछ खास नहीं गया। उन्होंने 5 मैचों में 8.55 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे।

Mitchell Starc
Mitchell Starc

34 साल के मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक खेले 65 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 23.81 की औसत से 79 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, 89 टेस्ट की 170 पारियों में उन्होंने 358 विकेट और 121 एकदिवसीय मुकाबलों में 236 विकेट झटके हैं। इसके अलावा आईपीएल 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में भी बड़ा योगदान दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *