तड़पा-तड़पा कर मारा! मौत से पहले रेंगने लगा सिनवार, Video देखकर 57 मुस्लिम देशों की उड़ी नींद.,.,

तड़पा-तड़पा कर मारा! मौत से पहले रेंगने लगा सिनवार, Video देखकर 57 मुस्लिम देशों की उड़ी नींद.,.,

नई दिल्ली। इजरायली आर्मी ने हमास चीफ याह्या सिनवार को मार दिया है। सिनवार वहीं शख्स था जिसके आदेश पर पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था। अब इजरायली सेना ने सिनवार का वीडियो जारी किया है।

शैतान सिनवार के मौत से पहले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में सिनवार खंडहर हो चुके घर में सोफे पर बैठा हुआ है। अपनी पहचान छुपाने के लुए उसने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। इस वीडियो को ड्रोन कैमरे से शूट किया गया है।


1200 इजरायली को मार गिराया

अब जाकर इजरायल का बदला पूरा हो गया। सैनिकों ने याह्या सिनवार को बर्बर तरीके से मार गिराया। इजरायल की सेना ने याह्या सिनवार के मरने की पुष्टि की। उसकी तस्वीरें शेयर की है। जिसे देखकर लोगों की रूह काँप जाएगी। सिनवार का शव क्षत विक्षत हालात में देखा गया। उसका सिर उड़ा दिया गया। उंगलिया कटी हुई है। हाथ कुचला हुआ है। बता दें कि गाजा का लादेन कहा जाने वाला याह्या सिनवार इतना खूंखार था कि उसने 1200 लोगों का कत्‍ल कर द‍िया था। उसके सैनिक 250 से ज्यादा लड़कियों और बच्चियों को उठाकर ले गए। वो आज भी हमास के कब्जे में हैं।

हिसाब पूरा

गुरुवार रात को सिनवार की मौत की पुष्टि होने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो मैसेज जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमने अपना हिसाब चुकता कर दिया है लेकिन जंग अभी जारी रहेगा। इजरायल का दुश्मन दुनिया में कही जाकर छुप जाये लेकिन हम उसे ढूंढ लेंगे। उन्हें मरने से कोई नहीं बचा सकता। बता दें कि सिनवार की मौत की पुष्टि DNA टेस्ट के जरिए हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *