तमन्ना भाटिया को ED ने बुरी तरह घेरा, 8 घंटे तक किया टार्चर…

तमन्ना भाटिया को ED ने बुरी तरह घेरा, 8 घंटे तक किया टार्चर…

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर एक बहुत बड़ी मुसीबत आ गई है महादेव बैटिंग ऐप मामले में ईडी से 8 घंटे पूछताछ की है 8 घंटे तक यानी की इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट प्रवर्तन निदेशालय ने क्या क्या पूछा होगा कितने टॉर्चर भरे सवाल किए होंगे तमन्ना को घेरकर आप समझ सकते हैं ईडी की तलवार लटक गई है इस मामले में तमन्ना भाटिया पर जेल जाने की स्थिति पर भी वो आ गई है अगर वो अपने आपको सही साबित नहीं कर पाती है.

जैसे आप सबको बता दें साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर तमन्ना किसी पहचान का मोहताज नहीं है पिछले दिनों महादेव बैटिंग ऐप में उनका नाम जुड़ा स्त्री 2 फेम एक्ट्रेस इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के संपर्क में आईं उन्होंने गुवाहाटी स्थित दफ्तर में पूछताछ की है तमन्ना से आरोपी के तौर पर पूछताछ नहीं की गई हाई एक्ट्रेस से ये पूछताछ ऐप को प्रोमोट करने के सिलसिले में की गई है.

तमन्ना को एचपीजेड ऐप घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था ईडी की ओर से दोपहर करीब 1:30 बजे गुवाहाटी स्थित ईडी कार्यालय वो पहुंची और उसके बाद उनकी माँ भी थी उनके साथ, इस पर ₹57,000 लगाने पर प्रतिदिन ₹4000 देने का वादा करके करोड़ों रुपए की ठगी की गई है बताया जा रहा है ठगी के लिये फर्जी अकाउंट तक अलग अलग बैंक को भी खोले गए इसमें इन्वेस्टर्स से पैसे ट्रांसफर करवाएँ गये.

महादेव ऐप के कुछ तार एचपीजेड से भी जुड़ी है ऐप को लेकर कहा जा रहा है पैसे इन्वेस्टर से इन्वेस्ट कराए गये उसको आरोपियों ने क्रिप्टो और बिटकॉइन में इन्वेस्ट किया इस मामले में ईडी ने अभी तक 497.20 करोड़ रूपये की चल अचल संपत्ति जब्त की है इस मामले में कहीं ना कहीं महादेव ऐप घोटाले से लिंक्ड है पैसे कमाने को लेकर लोग महादेव ऐपिंग बैटिंग ऐप लगाते थे.

वही तमन्ना पर महादेव ऑनलाइन गेमिंग और बैटिंग ऐप्लिकेशन के सपोर्टिंग ऐप पर आईपीएल मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा देने का आरोप भी हैं आरोप उन पर गंभीर है ईडी तलब कर चुकी है कई सेलेब्स इस मामले में पहले रणबीर और श्रद्धा भी इसमें शामिल हैं 17 स्टार्स में तमन्ना का नाम भी इसी में जुड़ा फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *