Ajab GazabIndiaTrendingViral

तीन दिन का बिल देना था 3 लाख रुपये, उसने कमाल का दिमाग लगाया और फ्री में रहकर आई.,.

तीन दिन का बिल देना था 3 लाख रुपये, उसने कमाल का दिमाग लगाया और फ्री में रहकर आई.,.
तीन दिन का बिल देना था 3 लाख रुपये, उसने कमाल का दिमाग लगाया और फ्री में रहकर आई.,.

Credit Card: घूमना-फिरना और दुनिया देखना हर किसी को अच्छा लगता है. मगर, इसमें लगने वाला समय और पैसा लोगों की हिम्मत को तोड़ देता है. अधिकतर लोग अपनी अधूरी ख्वाहिशों को लिए बस जिए चले जा रहे हैं.

मगर, पुणे की रहने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रीति जैन की कहानी बहुत ही रोचक है. उन्होंने क्रेडिट कार्ड का कुछ ऐसा कमाल का इस्तेमाल किया कि वह एक लाख रुपये खर्च वाले शानदार होटल में 3 दिन रुकीं मगर, उन्हें एक भी पैसा नहीं देना पड़ा. वह फ्री में एक शानदार टूर करके वापस लौट आईं. उन्होंने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो कि तेजी से वायरल हो रही है. लोग यह जानने को इच्छुक हैं कि आखिरकार उन्होंने ऐसा कैसे किया.

क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वॉइंट के दम पर की यह यात्रा

दरअसल, प्रीति जैन ने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वॉइंट के दम पर यह 3 तीन की उत्तराखंड यात्रा की. उनके पास अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express) का प्लेटिनम कार्ड था. इसके जरिए उन्होंने 58,000 मेंबरशिप रिवॉर्ड प्वॉइंट कमाए थे. इसके बाद वह मैरियट रिसॉर्ट (Marriott Resort) में 3 दिन रुकीं, जिसका बिल करीब तीन लाख रुपये होना चाहिए थे. मगर, उन्हें मेंबरशिप रिवॉर्ड प्वॉइंट के दम पर एक भी रुपया नहीं देना पड़ा. उन्होंने बताया कि मैंने क्रेडिट कार्ड से करीब 4 लाख रुपये का खर्च किया था. इसके जरिए मिले प्वॉइंट्स को मैरियट बोनवॉय प्वॉइंट्स में तब्दील करा लिया. इन प्वॉइंट्स की दम पर आप मैरियट के किसी भी होटल या रिसॉर्ट में रुक सकते हैं.

मैरियट ने दिया अपग्रेड, 1.5 लाख रुपये का हुआ फायदा

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने रेगुलर रूम बुक किया था. हालांकि, मैरियट ने उन्हें प्रीमियर रूम का अपग्रेड दिया. इसके अगले दिन एग्जीक्यूटिव सुइट दे दिया गया. उन्होंने कहा कि यह बिलकुल शाही अनुभव था. इस रूम का किराया करीब 90 हजार रुपये है. हमें ब्रेकफास्ट दिया गया. गंगा आरती का अनुभव, लाइव म्यूजिक, अच्छा खाना और शानदार अनुभव वहां मिला. उन्होंने लिखा कि मेरे पास जो प्वॉइंट थे, उनमें सिर्फ 1.5 लाख रुपये की बचत ही हो सकती थी. मगर, इस अपग्रेड की वजह से हमने 3 लाख रुपये बचाए.

27.5 लाख रुपये की मसाई मारा ट्रिप भी हुई थी फ्री में

पिछले महीने ऐसी ही एक कहानी वायरल हुई थी. इसमें एक फैमिली ने केन्या के मसाई मारा नेशनल रिजर्व की यात्रा फ्री में की थी. उन्होंने भी यह यात्रा क्रेडिट कार्ड के दम पर ही की थी. वहां वह जेडब्ल्यू मैरियट (JW Marriott) में 5 रात रुके थे. इसके लिए उन्हें एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ा था जबकि इस यात्रा का खर्च करीब 27.5 लाख रुपये पड़ना था.

Leave a Reply