तीसरी बार अरमान मालिक ने रचाई शादी, बनने वाले हैं 5वें बच्चे के पिता

एक बार फिर दुल्हे राजा बने यूट्यूबर अरमान मलिक, दो बीवियों वाले अरमान ने की तीसरी बार शादी 35 की उम्र में बनने जा रहे हैं पांचवें बच्चे के पापा, तो जान लीजिये कौन बन रही है यूट्यूबर के बेबी की माँ, जी हाँ एक बार फिर यू ट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लूयेंसर अरमान मलिक अपनी शादी के चलते मीडिया हेड लाइन्स का हिस्सा बन गए भाई आखिर दोनों पत्नियों की घर में होने के बावजूद अरमान ने तीसरी बार शादी जो रचा ली है.

अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने नाइट क्लब में सोहेल खान को मुक्का मार दिया

क्योंकि ऐसा दावा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर सामने आए एक लेटेस्ट वीडियो ने कर दिया है आखिर इस वायरल वीडियो में अरमान दूल्हे बने नजर जो आ रहे हैं और खास बात तो ये है की ये विडिओ अरमान की पहली बीवी पायल मालिक ने ही अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर भी किया है इसमें देखा जा सकता है कि अरमान गोल्डन कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं.

शाहरुख़ ख़ान के मन्नत के बाहर ज़ोर ज़ोर से चिल्लाते दिखे सलमान ख़ान

तो मंडप में बैठी उनकी दुल्हनिया और पहली बीवी पायल मालिक के समय कलर के भारी भरकम लहंगे में बैठी हुई दिख रही है इस वायरल विडियो में अरमान पायल की मांग को भरते हुए और मंगलसूत्र पहनाते हुए नजर आ रहे हैं तो इस दौरान उनकी दूसरी बीवी कृतिका उन पर फूल बरसाते हुए दिख रहे हैं साथ में अरमान की पहली शादी से हुए बेटे चिरायु भी अपने मम्मी पापा पर फूलों की बारिश करते दिख रहे हैं.

Armaan Malik gets married for the third time, is going to become the father of the 5th child

तो अपनी शादी के इस वीडियो को शेयर कर पायल ने कोई कैप्शन तो नहीं लिखा लेकिन वीडियो में दिख रही हैं उनके चेहरे की खुशी ये साफ बयां कर रही थी की वो अरमान से दूसरी बार शादी करके बेहद खुश हैं वैसे यहाँ शॉकिंग बात ये है की पायल अरमान के दूसरी बार शादी करते ही अरमान के फिर से पिता बनने की खबर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जी हाँ खबरें हैं कि अरमान पांचवें बच्चे के पापा बनने के लिए तैयार है.

होने वाले पति ज़हीर इकबाल कई गुना ज्यादा अमीर हैं सोनाक्षी सिन्हा

दरअसल ये सारी चर्चा तब शुरू हुई जब पिछले दिनों अरमान मलिक का एक ब्लॉग सामने आया जिसमें पायल मलिक ने लोगों से सवाल किया कि उन दोनों में से कौन ब्लॉग हैं इस सवाल को सुन सोशल मीडिया यूजर्स हैरान और परेशान रह गए और ब्लॉक के कॉमन सेक्शन में ये सवाल करने लगे की चार बच्चों के बाद क्या अरमान अब पांचवें बच्चे के पापा बनने जा रहे हैं.

वहीं वायरल हो रही वीडियो को देखकर ये अंदाजा भी लगाया गया है कि हो सकता है कि यह उनके किसी गाने का हिस्सा हो क्योंकि इसी ब्लॉग में आगे ये भी दिखाया गया है की अरमान अपनी दोनों बीवियों के साथ डांस कर रहे हैं और एक कोरिओग्राफर उन्हें डांस दिखा रहा है बहरहाल अब सच्चाई क्या है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगी.

सैफ अली खान से बड़े झगड़े के बाद करीना कपूर ने छोड़ा पटौदी का घर

लेकिन अरमान का पहली बीवी से दूसरी बार शादी करना और ब्लॉग में उनकी बीवी का प्रेग्नेंसी पर सवाल करना सबके टेंशन को क्रैप जरुर कर गया है बात अरमान की करें तो कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि वो बिग बॉस ओटीटी 3 में बतौर कंटेस्टेंट बनकर आ सकते हैं कहा गया कि वो अपनी दोनों पत्नियों के साथ नहीं बल्कि अकेले का हिस्सा हो सकता है हालांकि अभी तक इस पर कुछ कन्फर्म नहीं हो पाया.

गौरतलब है कि यूट्यूबर अरमान ने पहले पायल से शादी की थी फिर उन्होंने पायल के ही दोस्त कृतिका से शादी कर ली थी अरमान अपनी दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर में रहते हैं अरमान मलिक के चार बच्चे हैं जिनमें से तीन बच्चे पायल से और एक कृतिका से है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे.

Kashmir Terrorist Attack: बॉलीवुड सितारे पूरी तरह से चुप लेकिन उन्होंने राफा के लिए बात की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *