तुम्हारा बेटा घर नहीं जा सकता, अब इस पर मेरा हक… 14 साल के किशोर पर आया 28 साल की महिला का दिल, रचाई शादी…

तुम्हारा बेटा घर नहीं जा सकता, अब इस पर मेरा हक… 14 साल के किशोर पर आया 28 साल की महिला का दिल, रचाई शादी…

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एक महिला पर 14 साल के किशोर के साथ जबरन शादी करने का आरोप लगा है। किशोर की मां ने गांव की 28 वर्षीय महिला पर आरोप लगाया है। मां का आरोप है कि महिला ने 14 वर्षीय किशोर को जबरन उठाकर शादी रचा ली है। मामले को लेकर किशोर की मां ने न्याय को लेकर डीएसपी ऊना का दरवाजा खटखटाया है। जहां पर शिकायत पत्र देते हुए महिला द्वारा बेटे से मारपीट करने की भी बात कही गई। डीएसपी के आदेश के बाद ऊना पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना बुलाकर जांच शुरू कर दी है।

अब इस पर मेरा हक
पुलिस को दी शिकायत में बिहार निवासी महिला ने बताया कि पिछले काफी समय से अपने पति व चार बच्चों के साथ जिला ऊना के एक गांव में रहती हूं। इनमें दो बेटे 18 व 14 वर्ष और दो बेटियां 7 व 6 वर्ष की है। महिला का आरोप है कि मेरे 14 वर्षीय को साथ की झुग्गी में रहने वाली महिला जबदस्ती ले गई है और मारपीट करती है। बेटे की माता ने बताया कि जब बेटे को वापिस लेने के लिए गई, तो महिला ने बोला हमने कोर्ट मैरिज करवा ली है और अब तुम्हारा बेटा घर नहीं जा सकता। इस पर अब मेरा हक है।

मां ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित मां ने पुलिस के समक्ष न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे बेटे की उम्र अभी 14 वर्ष है, जो कि नाबालिग है। उसे जबरन ले जाया गया है। अगर दोनों के बीच शादी हुई है, तो कोर्ट मैरिज के कागज मुहैया करवाया जाए। उधर मामले को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली थी। अगवा का कोई मामला नहीं है। दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था। लडक़े की आयु का पता किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *