‘तुम्हारा ब्रेस्ट साइज क्या है..’ मशहूर एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, डायरेक्टर ने सरेआम की ऐसी घिनौनी हरकत

'तुम्हारा ब्रेस्ट साइज क्या है..' मशहूर एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, डायरेक्टर ने सरेआम की ऐसी घिनौनी हरकत

Sherlyn Chopra: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया हर किसी को अच्छी लगती है लेकिन इसके डरावने पहलू से हर कोई वाकिफ नहीं होता है। हालांकि कई एक्ट्रेस तो इस दुनिया की काली सच्चाई को उजागर कर देती हैं लेकिन कुछ ये साहस नहीं दिखा पाती। हाल ही में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए भयानक हादसे का जिक्र किया। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ आपत्तिजनक हरकत हुई थी।

Sherlyn Chopra का पूछा गया ब्रेस्ट साइज

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने अपनी वेब सीरीज पौरशपुर 2 के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ कन्न को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के कई पहलुओं पर बात की थी। बिना निर्देशक का नाम लिए शर्लिन ने बताया कि कैसे वह निर्देशक उनसे बेहद असामान्य और आपत्तिजनक सवाल पूछने लगा था।

Sherlyn Chopra के ब्रेस्ट छूना चाहता था ये डायरेक्टर

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने डायरेक्टर का नाम लिए बिना बताया था कि उसने पूछा था कि क्या तुमने ब्रेस्ट की सर्जरी करवाई है। शर्लिन ने उस डायरेक्टर को सच बता दिया था कि उन्होंने सर्जरी करवाई है। फिर क्या था डायरेक्टर एकदम बेकाबू हो गया और पूछने लगा कि ब्रेस्ट का साइज क्या है। इतना ही नहीं उसने तो यह तक पूछा था कि क्या वो उनके ब्रेस्ट को टच कर सकता है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो डायरेक्टर की बात सुनकर हैरान रह गई थी। उन्हें ये सुनकर यकीन नहीं हो रहा था कि डायरेक्टर ऐसा असभ्य और अपमानजनक व्यवहार कर सकता है।

Sherlyn Chopra का एक्टिंग करियर

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने हिंदी के साथ साउथ फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने तेलुगु फिल्म ए फिल्म वाय अरविंद में रिचर्ड ऋषि के साथ डेब्यू किया था। वे बिग बॉस 3 में भी नजर आई थी। उन्होंने रेड वास्तविक, दोस्ती, जवानी दीवानी, रकीब, दिल बोले हड़िप्पा, वजह तुम हो, कामसूत्र 3डी, माया, चमेली, डर्टी लव जैसे फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस जुलाई 2012 में उस वक्त लाइमलाइट में आई थी जब वे अमेरिकन प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर नजर आई थीं। इस मैगजीन के कवर पर आने वाली वे पहली इंडियन थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *