Yamaha RayZR: अगर आपको शहर की ज्यादा ट्रफ्रिक वाली सड़कों पर ड्राइविंग करने में परेशानी होती है। तो आपके लिए स्कूटर एक बेहतर विकल्प हो सकती है। आपको बता दें कि ड्राइव करने में आसान होने के कारण मार्केट में स्कूटर की काफी डिमांड है। यही कारण है की कंपनियां टू व्हीलर मार्केट में अपनी एक से बढ़कर एक स्कूटर्स को लॉन्च कर रही हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको यामहा रेजेडआर (Yamaha RayZR) स्कूटर के बारे में बताएंगे।
Yamaha RayZR इंजन
यामहा रेजेडआर (Yamaha RayZR) स्पोर्टी लुक वाली एक हाइब्रिड स्कूटर है। जिसमें 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। इसका इंजन 8.2Ps पावर और 10.3Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह कंपनी की काफी सुरक्षित स्कूटर है। क्योंकि इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके माईलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में यह स्कूटर 71.33 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है।
Yamaha RayZR कीमत
इस स्पोर्टी लुक वाली स्कूटर को कंपनी ने 85,030 रुपये से 95,430 रुपये की कीमत पर मार्केट में उपलब्ध कराया है। अगर आपका मन इस स्कूटर को लेने का कर रहा है। लेकिन बजट काफी कम है। तो आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाके इस स्कूटर के पुराने मॉडल को देख सकते हैं। जहाँ यह काफी कम कीमत में आपको मिल जाएगी। हालांकि आपकी आसानी के लिए हमने इस रिपोर्ट में इस स्कूटर के कुछ पुराने मॉडल के बारे में जानकारी दी है।
सेकेंड हैंड Yamaha RayZR पर ऑफर
Olx पुरानी गाड़ियों का व्यपार करने वाली एक प्रमुख वेबसाइट है। यहाँ पर यामहा रेजेडआर (Yamaha RayZR) स्कूटर के 2017 मॉडल को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। ब्लैक कलर की यह स्कूटर 30,000 किलोमीटर तक राइड की गई है। यहाँ पर इसकी कीमत 35,000 रुपये रखी गई है। आपके लिए कम बजट में ये एक बेस्ट डील है।