तोते ने की थी भविष्यवाणी, सेमीफाइनल में सच निकली भविष्यवाणी. T20 वर्ल्ड कप फाइनल कौन जीतेगा?

IND vs SA Prediction:  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा. यह महामुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ग्राउंड पर होगा. जिस पर दुनिया भर के फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं. जहां एक ओर भारतीय टीम इस विश्व कप में लगातार मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई है और दमदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने भी चोकर्स का टैग हटाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. ऐसे में फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो सकती है. वर्ल्ड कप के सबसे बड़े मुकाबले को लेकर कुछ भविष्यवाणियां भी सामने आई हैं. ऐसी ही एक भविष्यवाणी एक तोते ने की है. आइए आपको बताते हैं इस दिलचस्प भविष्यवाणी के बारे में…

चोंच से विजेता टीम का नाम चुना! 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दक्षिण अफ्रीका और भारत के नाम की एक पर्ची तोते के सामने रखी जाती है। तोता कुछ देर तक उन दोनों को देखता रहता है. इसके बाद वह अपनी चोंच से भारत का नाम चुनता है। यानी तोते ने भविष्यवाणी की है कि भारतीय टीम फाइनल मैच जीतकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करेगी. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच से पहले तोते ने ऐसी ही भविष्यवाणी की थी. फिर उनकी भविष्यवाणी सच भी साबित हुई. तोते ने अपनी चोंच से साउथ अफ्रीका का नाम लिया. यह मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *