थाने में बोली भाभीः 6 साल से नहीं आया पति, तब देवर मेरे साथ करने लगा पति वाला सारा काम, अब…

Sister-in-law said in the police station: Husband did not come for 6 years, then brother-in-law started doing all the husband's work with me, now...

वाराणसी. वाराणसी में एक भाभी अपने देवर की शादी रुकवाने थाने जा पहुंची. यहां उसने पुलिस से देवर की शादी रुकवाने की गुहार लगाई, इसके पीछे जो कारण बताए वो सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. गांव भर के लोग जुटे, दिनभर चली पंचायत में भी भाभी की समस्या का हल नहीं हो सका. बताया जा रहा कि भाभी ने देवर की शादी होने पर कुछ भी कर लेने की धमकी दी है.

मामला वाराणसी के चौबेपुर का है. यहां बुधवार को एक शादीशुदा महिला जाल्हूपुर चौकी पहुंची. उसने पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपने देवर की शादी रोकने की गुहार लगाई. उसने आवेदन में देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर पुलिस ने तुरंत महिला के देवर को थाने तलब किया. उसके साथ बिरादरी के दर्जन भर से ज्यादा लोग इकट्ठे हो गए. दिन भर पंचायत चलती रही, लेकिन भाभी की समस्या का हल नहीं हो सका. देवर को शाम को ही शादी करने जाना था, पुलिस ने भी उसे जाने दिया. महिला को रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कार्रवाई करने की बात कह दी है.

महिला शादी के बाद से देवर के साथ
महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी छह साल पहले हुई थी. तब से अब तक कभी उसका पति उसके पास नहीं आया. इस दौरान देवर ने शादी करने का आश्वासन दिया. वह महिला के साथ पति की तरह ही रह रहा था. महिला ने बताया कि देवर से उसे एक लड़की भी है. महिला ने आरोप लगाया कि देवर उससे शादी करने की एवज में एक लाख रुपए और मोटरसाइकिल की मांग कर रहा है. जब महिला ने इनकार किया जो देवर ने चन्दौली में शादी तय कर ली है.

कुछ नहीं कर सकी पुलिस
पुलिस ने पूछताछ के लिए देवर को थाने बुलाया. वह करीब एक दर्जन लोगों के साथ थाने पहुंचा. यहां उसने सभी आरोपों को झूठलाया. शाम को उसकी शादी ये बात कहकर वह निकल गया. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे, लेकिन किसी को रोका नहीं जा सकता है. मुकादमा कायम होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *