दिव्या भारती की मौत पर गुड्डी ने किया खुलासा, साजिद और गोविंदा समेत ये एक्टर्स थे मौत में शामिल

दिव्या भारती की मौत पर गुड्डी ने किया खुलासा, साजिद और गोविंदा समेत ये एक्टर्स थे मौत में शामिल

Divya Bharti: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या भारती को आज भी लोग याद करते हैं। उन्होंने इतनी कम उम्र में इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया था। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया था। एक्ट्रेस शोहरत की बुलंदियां चढ़ रही थी कि अचानक उनकी मौत हो गई। ये मौत कैसे हुई ये आज तक कोई नहीं जानता। ये आज भी एक अनसुलझी गुत्थी बनी हुई है।

एक्ट्रेस की मौत से जुड़े कई सवाल आज भी लोगों के मन में हैं, जिनके जवाब शायद किसी के पास नहीं। इस बीच दिव्या भारती (Divya Bharti) के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने उनकी मौत को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है।

‘शोला और शबनम’ फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने बताया कि मरने से एक दिन पहले दिव्या भारती (Divya Bharti) ने उनके साथ पार्टी की थी। एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में बताया कि उनका बर्थडे 4 अप्रैल को आता है। ऐसे में मरने से एक दिन पहले दिव्या, साजिद और गोविंदा ने उनके साथ पार्टी की थी, लेकिन वो थोड़ी टेंशन में रहती थीं। दिव्या और साजिद एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। लेकिन जब दिव्या की मौत हुई तो साजिद सदमे में आ गए थे। किसी को भी इस बात का एहसास नहीं था कि ऐसा कुछ सुनने को मिलेगा। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जिस वक्त वो फ्लाइट में मौजूद थीं, तब उन्हें दिव्या भारती की मौत के बारे में पता चला था।

Divya Bharti को नहीं लगता था ऊंचाई से डर

Divya Bharti

गुड्डी मारुति (Guddi Maruti) ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि दिव्या भारती (Divya Bharti) जुहू स्थित पांचवें फ्लोर पर रहती थीं। उन्होंने बताया, ‘मैं एक रात को आइसक्रीम लेने जा रही थी, तब उसने मेरा नाम बुलाया। मैंने देखा तो दिव्या पांचवें फ्लोर पर पैर लटका कर बैठी हुई थी। मैंने तब उससे कहा था कि ऐसे बैठना सेफ नहीं है, जिस पर उसने जवाब दिया था कि कुछ नहीं होता। उसे हाइट से डर नहीं लगता था। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि दिव्या की मौत के बाद मैं उनकी मां के पास गई थी। उस वक्त वहां एक बिल्ली आई हुई थी और उसके मुंह में खून लगा हुआ था। उस बिल्ली को देखकर सब शॉक्ड हो गए थे।’

ऐसे हुई थी Divya Bharti की मौत

Divya Bharti

गुड्डी मारुति ने सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में आगे बताया कि ‘दिव्या भारती (Divya Bharti) की मौत से उनकी मां का बुरा हाल हो गया था। यहां तक कि साजिद नाडियाडवाल भी बहुत बुरे हाल में थे। जब यह घटना घटी थी, उस वक्त वह घर में नहीं थे। दिव्या यह देखने के लिए नीचे झुकी थीं कि साजिद की कार आई है या नहीं। इसी दौरान एक्ट्रेस नीचे की ओर गिर गईं। फैशन स्टाइलिस्ट नीता लुल्ला इस समय वहीं पर मौजूद थीं। उन्होंने दिव्या को नीचे गिरते हुए देखा था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *