नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा से स्थित सेक्टर-63 में एक युवती ने अपनी बड़ी बहन पर गंभीर आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि उसकी बड़ी बहन ने उसे अपने घर बुला लिया और अपने देवर के साथ प्यार करने व शादी करने का दबाव बनाने लगी. जब वह नहीं मानी तो उसे जान से मारने की भी धमकी देने लगी. युवती ने अपनी दीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
युवती का आरोप है कि उसकी बहन उसे जान से मारने की धमकी दे रही है और यह सब केवल इसलिए हो रहा है क्योंकि उसने अपनी दीदी के देवर से शादी करने से इंकार कर दिया. इस मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित युवती ने बताया कि वह मूलरूप से कन्नौज के एक गांव की रहने वाली है. पिता की मृत्यु के बाद उसकी शादीशुदा बड़ी बहन ने उसे और उसकी मां को अपने घर रहने के लिए बुलाया.
देवर के साथ शादी करवाना चाहती है दीदी
इसी दौरान पीड़िता ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम संबंध विकसित किए और दोनों ने बिना किसी को बताए शादी भी कर ली. पीड़िता का आरोप है कि उसकी बड़ी बहन अपने देवर के साथ उसका निकाह करवाना चाहती हैं, जबकि वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है. पीड़िता ने कहा, “मेरे पति ने मुझे पढ़ाई जारी रखने की इजाजत दी है, लेकिन दीदी नहीं चाहती कि मैं आगे पढ़ूं.”
पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
युवती ने बताया कि उसने दीदी की धमकियों से बचने के लिए अपना मोबाइल नंबर बदल लिया था, लेकिन दीदी ने किसी तरह उसका नंबर ढूंढ लिया और उसे लगातार धमकी दे रही हैं. “दीदी कह रही हैं कि मुझे उनके देवर से शादी करनी होगी.” पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है. इसे भी जरूर देखें –