Ajab GazabIndiaTrendingViral

दीवाली पर निकाले करारे नोट, रात में यूं लगा दी आग, धू-धू कर जल गई ’लक्ष्मी’!

दीवाली पर निकाले करारे नोट, रात में यूं लगा दी आग, धू-धू कर जल गई ’लक्ष्मी’!
दीवाली पर निकाले करारे नोट, रात में यूं लगा दी आग, धू-धू कर जल गई ’लक्ष्मी’!
Took out crisp notes on Diwali, set them on fire at night, ‘Laxmi’ burned to ashes!

दिवाली के दिन लोग माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. काफी समय से इसकी तैयारी शुरू हो जाती है. लोग अपने घर की साफ़-सफाई कर माता लक्ष्मी के आगमन की तैयारी करते हैं. लक्ष्मी यानी पैसे. अजा के समय में हर किसी के लिए पैसों की अहमियत काफी बढ़ गई है. आखिर क्यों ना बढ़े. कोई भी काम करना है तो उसके लिए पैसों की ही जरुरत पड़ती है.

हालांकि, इस दिवाली सोशल मीडिया पर एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. जहां लोग दिवाली पूजा के बाद पटाखे जलाते हैं, वहीं इस बार लोगों को कुछ अलग करते देखा गया. इस साल कई लोगों को पटाखों की जगह करारे नोट जलाते देखा गया. इसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

धू-धूकर जले नोट
वायरल हो रहे वीडियो में लोगों को सौ और पांच सौ के नोट जलाते देखा गया. जमीन पर रखे इन नोटों में माचिस से आग लगाई गई. इसके बाद सारे नोट जलने लगे. ऐसा नहीं है कि तुरंत ही आग को बुझा दिया गया. आग लगने के बाद जब तक नोट राख में नहीं बदल गया, तब तक इसे जलते हुए देखा जा सकता है.

लोगों ने बताया नकली
इस तरह से नोटों को जलाने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. जहां कई लोगों ने वीडियो देखकर आक्रोश जताया वहीं कई ने कमेंट में लिखा कि ये नोट नकली हैं. ये साफ़ पता चल रहा है. आपको बता दें कि दिवाली पर प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से पटाखे ना जलाने का आह्वाहन किया गया था. ऐसे में लोगों ने सीधे पैसों में ही आग लगाकर उसका वीडियो शेयर कर दिया.

Leave a Reply