विदेशी बाजारों में चीन अपने लोकल और सस्ते उत्पादों को डम्प करने के कारण प्राय: ट्रोल होता रहता है। पर उसकी तकनीकी दक्षता को नकारा नहीं जा सकता। चीन ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ऐसे कई उत्पाद बनाए हैं जो दुनिया को अचरज डालने वाले हैं।
इस संदर्भ में हम बात करने जा रहे हैं चाइना की रेल टेक्नोलॉजी के एक ऐसे करिश्मे की जिसे सुनकर आप सचमुच चौंक जाएंगे। चाइना रेलवे ने एक 19 मंजिला बिल्डिंग के बीच रेलवे ट्रैक निकाला है, वह भी ऐसी बिल्डिंग जिसमें लोग रहते हैं। यह बिल्डिंग अब रेलवे स्टेशन के रूप में जानी जाती है।
बिल्डिंग के बीचो-बीच गुजरती है ट्रेन
चीन का रेल नेटवर्क अपनी हाई स्पीड और बेहतर क्वालिटी के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। उसी का परिणाम है कि चीन ने एक 19 मंजिल बिल्डिंग के छठवें और आठवें फ्लोर पर रेलवे ट्रैक निकालकर पूरी दुनिया को अचरज में डाल दिया है। आपको बता दें कि इस ट्रेन रूट को कई वर्ष पहले से चीनी यातायात के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
बिल्डिंग के बीचो-बीच से ट्रैक बनाने के पीछे कारण
यदि आप दिल्ली या मुंबई जैसे महानगर के किसी ऐसे इलाके में जाएं जहां बेहिसाब आबादी और भीड़ हो तो आपको समझने में देर नहीं लगेगी कि चाइना ने अपने बेहद व्यस्त माउंटेन सिटी चक्विंग में यह कारनामा क्यों किया। दरअसल चक्विंग शहर में बहुमंजिला इमारतें हैं, साथ ही भीड़ भाड़ होने के कारण पर्याप्त जगह नहीं है। अपने विकास कार्यों को निर्बाध रूप से जारी रहते हुए चीन ने एक 19 मंजिला इमारत के बीचोबीच रेलवे ट्रैक बनाकर चाइना रेलवे को एक नया मुकाम दिया।
साइलेंसिंग तकनीक से लोगों को नहीं होती परेशानी
बिल्डिंग के निवासियों की माने तो ट्रेन रूट से उन्हें कोई भी समस्या नहीं है। बिल्डिंग के लोगों को बिल्डिंग में ही अपना अलग स्टेशन मिला हुआ है। घर से निकलते ही ट्रेन पर बैठने की सुविधा है बिल्डिंग वासियों को। साइलेंसिंग तकनीक के प्रयोग के कारण ट्रेन की आवाज कानों को पता नहीं चलती और लोग बिना किसी समस्या के बिल्डिंग में रहते हैं।