नई दिल्ली: राहुल गांधी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं और इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. वहीं इस समय भी राहुल गांधी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो खर्राटे मारते हुए नजर आ रहे हैं.
खर्राटे मार रहे थे
बता दें कि जब केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश कर रहे थे, तभी उसी दौरान राहुल खर्राटे मार रहे थे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन ये कहना मुश्किल है कि ये वायरल वीडियो या तस्वीर उसी दौरान की है या नहीं.
खेमे के तरफ इशारा किया
वीडियो में देख सकते है कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ संशोधन विधेयक पर बोल रहे हैं और उनके बगल में गिरिराज सिंह बैठे नजर आ रहे हैं. इसी दौरान गिरिराज सिंह बोलते हैं, देखो-देखो सो गया.
सांसद हंसने लगे
तभी वहां बैठे भूपेंद्र यादव और जितेंद्र सहित रिजिजू के बगल में बैठे बीजेपी सांसद हंसने लगे. किरन रिजिजू ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसलिए मैं आपसे कहता हूं कि बीच में न बोलें. अगर आप बीच में बार-बार बोलेंगे, तो आपको नींद आ जाएगी.