देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक की आलोचना की.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक की आलोचना की.

दो-दो बीवियों को बिग बॉस के घर में लेकर पहुंचे अरमान मलिक को फ़िल्म इंडस्ट्री में आड़े हाथों ले लिया है अरमान ने शो के अंदर कहा कि हर आदमी अपनी जिंदगी में दो पत्नियाँ चाहता है अरमान के इस बयान पर फ़िल्म इंडस्ट्री उन्हें जमकर लताड़ लगा रही हैं टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी ने अरमान को ठर्की तक कह दिया है अरमान इन दिनों अपनी दोनों पत्नी पायल और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस में नजर आ रहे हैं.

शो में कई बार अरमान तो शादी को जायज ठहराते हुए कह चुके हैं की ऐसा हर आदमी अपनी लाइफ में करना चाहता है अब अरमान के इसी बयान पर देवोलीना ने उन्हें लपेट लिया है देवोलीना ने एक ट्वीट में लिखा है मैं हर आदमी के बारे में तो नहीं कह सकती लेकिन जो ठर्की होते हैं वो दो तीन चार पत्नियाँ जरूर रखना चाहते हैं ये गंदगी भगवान के लिए बंद करो किसी दिन अगर वहीं पत्नी हाँ कहने लगेंगी की उन्हें भी दो दो पति चाहिए तो उसे भी देखना अच्छा लगेगा देवलीना यहीं नहीं रुकीं उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा किसी दिन कोई लड़की कहेगी कि वो दो पति रखना चाहती है और उन्हें खुश रखने की तब मैं देखूंगी की आप में से कितने लोग उसका समर्थन करने के लिए आगे आते हैं वही लोग सबसे पहले चरित्र हरण करने में कोई कसर हीं छोड़ेंगे.

एक समाज के रूप में हम पहले से ही विनाशकारी रास्ते पर है और हाँ सिर्फ इसलिए की एक गलती सालों से हो रही है इसका मतलब ये नहीं की इसे जारी रखना चाहिए मेरी नजर में ये गलत है बहुविवाह गलत है और ये हमेशा गलत ही रहेगा लेकिन क्या करे कुछ ऐसा है कि जब तक खुद नहीं चुकाया जाता तब तक समझ नहीं आता देवोलीना की इस बात पर लोग उनका समर्थन कर रहे हैं.

देवों ने बिग बॉस शो को भी फटकार लगाई है देवलिया ने कहा है कि इस तरह का कंटेंट मनोरंजन नहीं हो सकता देवोलीना ने इसे गंदगी बताया है वेल आप देवलीना की बात से कितना सहमत हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *