जहां पिछले कई दिनों से लगातार सोने के दामों में कमी देखने को मिल रही थी वहीं अब चुनावी नतीजों के बाद सोने के भाव का ये ट्रेंड भी टूट गया है और सोने के दाम एक बार फिर से बढ़ गए हैं, जिस कारण से इस पीली धातु को आज खऱीदने वाले लोगों को पिछले कई दिनों की तुलना में आज ज्यादा पैसे देने होंगे। आपको बता दें कि आज सोने के दाम (Gold price today) 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर निकल गए हैं।
एमसीएक्स एक्सचेंज के अनुसार 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाले सोने के दाम (Gold price today) आज बढ़त के साथ 72,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही 5 जून 2024 की डिलीवरी वाले सोने के दाम भी बढ़कर 72,199 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। सोने की कीमत (Gold price today) में ये तेजी सुबह बाजार खुलते ही देखी गई। जिसके बाद से लगातार सोने के दाम ऊपर ही जाते हुए देखे गए।
पहले से मंहगा हुआ चांदी
मई के आखिरी हफ्तों से जहां चांदी की कीमतों (Gold price today) में बंपर गिरावट देखने को मिल रही थी वहीं चुनावी नतीजें सामने के बाद अब डिलीवरी वाले चांदी की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाला चांदी आज 318 रुपये बढ़त के साथ 89,977 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसके साथ ही 5 सितंबर 2024 को डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 302 रुपये बढ़त के साथ 91,862 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। इतना ही नहीं 5 दिसंबर 2024 को डिलीवरी वाले चांदी की कीमतों (Gold price today) में भी बढ़त देखी गई है, ये चांदी आज 94,118 रुपये पर पहुंच गया।
सोने की वैश्विक कीमतों में भी आई तेजी
सोने की वैश्विक कीमतों (Gold price today) पर नजर डालें तो देखा जा सकता है कि आज सोने की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.53 फीसदी या 12.40 डॉलर की बढ़त के साथ 2,359.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 2,341.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच चुका है। वहीं बात अगर चमकीली धातु चांदी की करें तो, चांदी के वैश्विक भाव में भी आज तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर इस चमकीली धातु का वायदा भाव 0.90 फीसदी या 0.27 डॉलर की बढ़त के साथ 29.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, वैश्विक हाजिर भाव 29.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।