Maruti Used Car: देश में सबसे ज्यादा कार्य मारुति की बिकती है और यह विश्व की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक भी है। मारुति स्विफ्ट, वेगनर, अल्टो, अर्टिगा, फ्रांक यह सब सारे कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। लेकिन इनकी कीमत तकरीबन 5 लाख रुपए से ज्यादा होती है। अगर आप ₹5 लाख से कम में कोई कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक ही विकल्प अल्टो का बचता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अगर आपके बजट में ₹200000 भी है तो आप एक अच्छी कार को अपने घर ले जा सकते हैं।
सेकंड हैंड कारों को काफी ज्यादा खरीदा जा रहा है। लोग अब कारों की समझ रखने लगे हैं और गहन जांच के बाद एक अच्छी कार अपने घर ले जा सकते हैं। इसके अलावा कई लोग मैकेनिक का सहारा ले कर सेकंड हैंड कारों को खरीदते हैं। मारुति ट्रू वैल्यू भी एक ऐसी प्लेटफार्म है जहां पर कंपनी खुद सेकंड हैंड कारों को बेचती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी वेबसाइट द्वारा बेची जा रही कुछ बेहतरीन कारों की पूरी डिटेल देंगे।
मारुति ट्रू वैल्यू पर सेकंड हैंड वैगन आर की कीमत ₹200000 रखी गई है। यह 2016 मॉडल कार है जिसे दिल्ली की लोकेशन पर बेचा जा रहा है। इसमें आपको सीएनजी नहीं मिलता लेकिन आप आफ्टर मार्केट इसे लगवा सकते हैं। इसके बाद इसकी परफॉर्मेंस काफी पड़ जाएगी। दी गई जानकारी की माने तो यह काफी अच्छे कंडीशन में है। आप टेस्ट ड्राइव लेकर इस जांच सकते हैं।
मारुति अल्टो की कीमत ₹200000 पैसे भी कम है। आपको महज 1.6 लाख में मारुति अल्टो का 2014 मॉडल मिल जाएगा। यह वाइट कलर की है और इस गर्मी आपको धूप से बचाने में काफी कारगर साबित होगी। अगर आप अपने फैमिली के साथ छोटी ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो वहां भी मारुति अल्टो आपका पूरा साथ देगी।