Big boss Ott3- बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर का नाम आज रात को होने वाले ग्रेंड फिनाले में सबके सामने आने वाला है। सभी कटेस्टेंट और दर्शक इसको लेकर काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं। उधर ग्रेंड फिनाले से पहले ही अरमान मलिक को शो से एविक्ट कर दिया गया है। शो से बाहर आते ही अब अरमान मलिक शोसल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। हाल ही मैं उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी द्वारा पूछे गए सवालों पर नाराजगी व्यक्त की है। क्या बोले अरमान मलिक आईए जानते हैं।
जैसा की आप सभी जानते ही होंगे ही बीते दिनों शो ( Big boss Ott3) के एक एपिसोड़ में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की एंट्री हुई थी। जिसमें फारूकी ने कंटेस्टेंट के साथ खूब मजे लेते हुए उन्हें रोस्ट किया था। इस दौरान फारूकी ने अरमान मलिक से भी काफी तीखे सवाल किए थे। अरमान से बात करते हुए उन्होंने उनकी दो शादियां और डेटिंग को लेकर खूब मजाक उड़ाया था। लेकिन अब अरमान इस बात से काफी नाराज लग रहे हैं।
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अरमान ने मुनव्वर पर बोलते हुए कहा है कि,” मुनव्वर मेरी निजी जिंदगी के बारे में बात कर रहा है। उसकी अपनी लाइफ का क्या? बिग बॉस के सीजन 17 में मुनव्वर को उसकी ही एक एक्स गर्लफ्रेंड ने एक्सपोज किया था, अब वो मेरे बारे में क्या बोल रहा है”।
मुनव्वर ने अरमान पर चलाए थे तीखे तीर
बता दें कि की अरमान को रोस्ट करते हुए मुनव्वर ने कृतिका को लेकर मजाक उड़ाते हुए कहा था कि अरमान को कृतिका से सात दिनों में ही प्यार हो गया और फिर उन्होंने शादी का फैसला ले लिया। साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा था कि “अरमान की जिंदगी में अगर बाहरवाली 7 दिनों से है तो 8 वें दिन वो घरवाली हो जाती है”। इतना ही नहीं मुनव्वर ने इस दौरान अरमान पर एक बड़ा और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि “अरमान अपनी पत्नियों का इस्तेमाल शोहरत के लिए करते हैं”। साथ ही उन्होंने अरमान के थप्पड़ वाले कांड पर भी कमेंट करते हुए कहा था कि- “अगर कोई बोलेगा कि अरमान मुझे पसंद है तो भाभी भी थप्पड़ तो मारेंगी ही। होश में आ कहां से हैंडसम लग रहा है ये?”
आज तय होगा विनर
इस बार का सीजन ( Big boss Ott3) शुरूआत से ही काफी हंगामेदार और दिलचस्प रहा, दर्शकों ने भी इस बार शो को खूब प्यार दिया है। हालांकि शो में अरमान मलिक काफी स्ट्रांग कंटेस्टेंट लग रहे थे लेकिन अब वो शो से बाहर हो चुके हैं। अरमान के बाहर आते ही अब ग्रेंड फिनाले के लिए रणवीर शोरे, सना मकबूल, साईं केतन, कृतिका मलिक और नैजी बचे हुए हैं। आज रात को ग्रेंड फिनाले में इन्हें पांचों में से एक को विनर घोषित किया जाएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा की इस बार कौन बाजी मारेगा।