google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, March 25, 2023
CricketIndia

धोनी के स्टाइल में सोनू सूद ने जड़ा छक्का, लगाया ऐसा हेलीकॉप्टर शॉट टूट गई फील्‍डर की अंगुली – Duniya Today


क्रिकेट का खुमार दुनियाभर में फैंस के चढ़ रहा हैटी20 प्रारूप आ जाने के बाद तो खेल और ज़्यादा लोकप्रिय हो गया हैक्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता से भला बॉलीवुड कैसे अछूता रह सकता हैफ़िल्मी जगत में काम करने वाले सेलेब के लिए हर साल सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) का आयोजन किया जाता हैजिसमें देशभर के तमाम फ़िल्मी सितारे चौकेछक्के लगाते नज़र आते हैं.

इसी CCL 2023 टूर्नामेंट का 7वां टी20 सीजन 18 फरवरी शुरू हो चुका हैइस टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर में किया जा रहा हैइस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैंवही सोशल मीडिया पर पंजाब दे शेर (Punjab De Sher) के कप्तान सोनू सूद (Sonu Sood) का एक वीडियो वायरल हो रहा हैजिसमें वह आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.

Sonu Sood ने धोनी के अंदाज में जड़ा छक्का

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023  का चौथा मैच कप्तान सोनू सूद के पंजाब दे शेर और मनोज तिवारी के नेतृत्व वाले भोजपुरी दबंगों के बीच 19 फरवरी  रायपुर में गयाइस  मैच का पंजाब दे शेर (Punjab De Sher) के कप्तान सोनू सूद (Sonu Sood) का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

जिसमें सोनू सूद (Sonu Sood) आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैंउन्होंने अपनी पारी के दौरान एक झन्नाटेदार शॉट खेलाउनका यह शॉट गोली की रफ्तार से बॉउड्री की ओर गयाजिसकी वजह से लॉग ऑफ पर तैनात फिल्डर भी इस शॉट को नहीं रोक पाया और गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गईबाद में फिल्डर दर्द से कराहते हुए दिखाई पड़ासोनू सूद के इस शॉट की तुलना धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट से हो रही है.

हालांकि सोनू सूद अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाएपंजाब दे शेर (Punjab De Sher) की टीम को भोजपुरी दबंग्स ने 25 रनों रहा दियाभोजपुरी टीम के बल्लेबाज आदित्य ओझा की उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया.

इस टूर्नामेंट में 8  भारतीय सिनेमा उद्योगों की आठ टीमें हैं जो सीसीएल 2023 के 2023 संस्करण को जीतने के लिए भिड़ेंगीइस लीग  शुरूआत साल 2011 में हुई थी और इसका उद्देश्य भारतीय सिनेमा के शीर्ष सितारों और अभिनेताओं को क्रिकेट के मैदान पर एक साथ जोड़ना हैटूर्नामेंट के दौरान कुल 19 मैच खेले जाएंगे और 19 मार्च को ग्रैंड फिनाले खेला जाएगा.



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply