ध्याणा ताईं देहरे च कोई भाजपा कांग्रेस नी, सारे मेरे मायके आले

देहरा में होगा मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक का कार्यालय

कांग्र्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने प्रचार को और धार देते हुए बुधवार को विधानसभा क्षेत्र में नौ नुक्कड़ सभाएं कीं। ढलियारा, बीहण और घियोरी में कमलेश ठाकुर ने कहा कि ध्याणा ताईं देहरे च कोई भाजपा-कांग्रेस नी है, सारे मेरे मायके आले हन। भाजपा वाले लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि चुनाव बाद मैडम नहीं मिलेगी। मैं विरोधियों को कहना चाहती हूं कि अफवाहें न फैलाएं देहरा में मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक का कार्यालय खुलेगा, जिसमें मुख्यमंत्री व विधायक का सरकारी व निजी स्टाफ बैठेगा। चुनाव बाद मैं घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करूंगी, जिस क्षेत्र में भी अभी चुनाव प्रचार किया है लोगों ने अपनी समस्याएं बताई हैं। लोगों ने पूर्व विधायक होशियार सिंह के कारण देहरा में अपेक्षा का दंश झेला है। 15 महीने में ही पूर्व विधायक ने लोगों को धोखा दे दिया।

लोगों के विकास कार्य नहीं हुए। आप मुझे जिताकर विधानसभा भेजिए, छह महीने में देहरा की सूरत बदल दी जाएगी। मैंने क्षेत्र की कुछ सडक़ों की स्थिति भी देखी, जिनकी हालत ऐसी है कि भारी बारिश होने पर कई घरों को खतरा हो सकता है। मैंने भगवान से यही विनती की है कि पिछले साल की तरह इस बार प्राकृतिक आपदा न आए। पूर्व विधायक ने विकास में बहुत ही लापरवाही बरती है। ऐसे विकास के बारे में क्या कहना। मेरा देहरा की जनता से वादा है कि क्षेत्र में सुनियोजित विकास होगा। लोगों से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। कमलेश ने कहा कि देहरा की ध्याण के नाते मैं सभी मायके वालों को दस जुलाई का निमंत्रण देने आई हूं। सभी ने अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने हैं, जो लोग घर से बाहर हैं उन्हें भी वोट डालने के लिए बुलाना है। मुझे वोट के रूप में शगुन डालना, ताकि ससुराल में बहू का पूरा मान रहे और मायके वालों का मान सम्मान बढ़े। ध्याण को मायके की बहुत पीड़ा होती है, इसलिए विकास के मामले में कोई कमी नहीं रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *