नई दिल्ली से छपरा के बीच चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, जल्द बुक कराएं अपनी सीट

नई दिल्ली से छपरा के बीच चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, जल्द बुक कराएं अपनी सीट

छपरा। यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा और नई दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए वाराणसी मंडल रेल प्रशासन ने 05111/05112 छपरा-नई दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। यह ट्रेन छपरा से प्रत्येक सोमवार 28 अक्टूबर, 4 और 11 नवंबर 2024 को तथा नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार 29 अक्टूबर, 5 और 12 नवंबर 2024 को तीन फेरों में चलेगी।

ट्रेन 05111 छपरा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर, 4 एवं 11 नवंबर को छपरा से दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान कर मसरख से 3:00 बजे, दिघवा दुबौली से 3:32 बजे, थावे से 5:03 बजे, तमकुही रोड से 5:35 बजे, पडरौना से 6:08 बजे, कप्तानगंज से 7:30 बजे, पिपराइच से 8:12 बजे, गोरखपुर से 8:55 बजे, खलीलाबाद से 9:37 बजे, बस्ती से 10:04 बजे तथा गोंडा से 11:35 बजे छूटेगी।

अगले दिन यह ट्रेन बुढ़वल से दोपहर 12:42 बजे, सीतापुर जंक्शन से सुबह 3:05 बजे, बरेली से सुबह 6:50 बजे तथा मुरादाबाद से रात 8:25 बजे रवाना होकर रात 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन 05112 नई दिल्ली-छपरा पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर, 5 व 12 नवंबर को नई दिल्ली से दोपहर 12:50 बजे चलकर मुरादाबाद से शाम 5:10 बजे, बरेली से शाम 6:40 बजे, सीतापुर जंक्शन से रात 10:50 बजे छूटेगी। दूसरे दिन यह ट्रेन बुढ़वल से दोपहर 1:05 बजे, गोंडा से दोपहर 2:10 बजे, बस्ती से दोपहर 3:25 बजे, खलीलाबाद से दोपहर 3:57 बजे, गोरखपुर से शाम 5:10 बजे, पिपराइच से शाम 5:45 बजे, कप्तानगंज से शाम 6:10 बजे, पडरौना से शाम 6:50 बजे, तमकुही रोड से शाम 7:25 बजे, थावे से रात 8:35 बजे, दिघवा दुबौली से रात 9:32 बजे, मसरख से रात 10:05 बजे छूटकर छपरा रात 11:30 बजे पहुंचेगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियां

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे, जिसमें 2 जीएसएलआरडी कोच, 4 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच, 12 स्लीपर क्लास कोच और 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच शामिल हैं। उन्होंने बताया कि छठ और दिवाली के कारण प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में बिहार लौट रहे हैं, जिसके कारण स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई है। इस कारण यात्रियों की सुविधा के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *