Bajaj Pulsar 150: बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) की बाजार में हर किसी की जरूरत के हिसाब से बाइक मौजूद है। अगर बात एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट की करें तो इस सेगमेंट में कंपनी की बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) बाइक काफी लोकप्रिय है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में स्पोर्टी डिज़ाइन के अलावा काफी तेज रफ्तार ऑफर किया है। वहीं इसमें बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए कंपनी ने कई फीचर्स को भी उपलब्ध कराया है।
Bajaj Pulsar 150 इंजन
बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) बाइक में आपको 149.5cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 14Ps पावर और 13.25Nm पीक टॉर्क पैदा करने की है। इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक देती है और इसमें 47.5kmpl का माईलेज उपलब्ध कराती है। इस बाइक के इंजन की जानकारी के बाद अब इसके कीमत के बारे में भी जानकारी ले लीजिए।
Bajaj Pulsar 150 कीमत
बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) बाइक को अगर आप लेना चाहते हैं। तो जान लीजिए कि बाजार से इसे खरीदने के लिए आपको 1.10 लाख रुपये से 1.15 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। लेकिन अगर आपको यह बाइक इससे कम कीमत पर लेनी है। तो आपको पुरानी टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट को विजिट करना होगा। इन वेबसाइट्स पर बहुत ही कम कीमत में पल्सर बाइक सेल हो रही है।
सेकेंड हैंड Bajaj Pulsar 150 पर ऑफर
अगर आप बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) बाइक को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं। तो आप एकबार Olx वेबसाइट को चेक कर सकते हैं। यहाँ पर इस बाइक के 2014 मॉडल को बेचा जा रहा है। अबतक 67,410 किलोमीटर राइड की गई यह बाइक काफी अच्छी तरह से मैन्टेनेड है। यहाँ पर इसे 25,000 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है।
इसके साथ ही आप 2016 मॉडल बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) बाइक को Olx वेबसाइट से ले सकते हैं। यह ब्लैक कलर की बाइक है और अबतक 19,000 किलोमीटर तक चली हुई है। इस बाइक के कीमत की बात करें तो यहाँ पर इसे 33,000 रुपये की कीमत पर पोस्ट किया गया है।