Ajab GazabCricketIndia

‘नकली’ वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर घूम रही टीम इंडिया! सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश

‘नकली’ वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर घूम रही टीम इंडिया! सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश


भारतीय क्रिकेट फैंस T20 विश्व कप की जीत का जश्न मना रहे हैं! दस सालों से ज्यादा समय बाद ये खिताब वापस आया है. टीम इंडिया आज भारत वापस आ गई है. मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के दौरान टीम इंडिया ने फैंस का अभिवादन किया. ओपन बस में सवार चैंपियंस का जोश हाई नजर आ रहा है. भारतीय टीम के सभी 15 खिलाड़ी विश्व कप ट्रॉफी उठाकर फैंस का जोश बढ़ा रहे हैं, लेकिन, एक हैरान करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया ने विश्व कप ट्रॉफी उठा रखी है वो असली नहीं है!

दरअसल, यह एक प्रथा है जो बहुत समय से चली आ रही है. विजेता टीम को फाइनल मैच के बाद फोटो सेशन के लिए एक असली ट्रॉफी दी जाती है, लेकिन उनके देश ले जाने के लिए एक प्रतिकृति विश्व कप ट्रॉफी दी जाती है. यह प्रतिकृति ट्रॉफी असली विश्व कप ट्रॉफी से बहुत मिलती जुलती है. इस प्रतिकृति पर उस टूर्नामेंट के अनुरूप वर्ष का लोगो होता है.

अब सवाल यह है कि जब टीम इंडिया भारत आयी तो असली ट्रॉफी कहां है? आपकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए बता दें कि असली ट्रॉफी केवल फोटो सेशन के लिए दिखाई जाती है, और फिर इसे दुबई में ICC मुख्यालय वापस भेज दिया जाता है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply