गाजियाबाद। गाजियाबाद में न्यू लिंक रोड पर डीपीएस चौराहे के पास मंगलवार दोपहर नशे में धुत सिपाही ने कार डिवाइडर में दे मारी। इस दौरान लोगों को लगा हादसे में चोटिल की मदद करनी चाहिए।
कार डिवाइडर से टकरा गई
मंगलवार दोपहर डीपीएस चौराहे के पास एक कार डिवाइडर से टकरा गई। मदद के लिए लोग पहुंचे तो एक सिपाही और युवती कार में बेसुध मिले। पहले तो युवती ने लोगों की बात का कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन कुछ ही देर में युवती ने कपड़े पहनकर लोगों से अभद्रता करनी शुरू कर दी।
युवक को मारने के लिए तेजी से दौड़ी युवती
वहीं, युवती वीडियो बना रहे एक युवक की तरफ तेजी से कार से बाहर निकलकर मारने के लिए दौड़ी। इसी बीच सिपाही ने युवती को कार में बैठाया और तेजी से लोगों के बीच से कार लेकर फरार हो गया। गनीमत रही कि किसी के चोट नहीं आई। सूत्रों का कहना है कि आरोपित सिपाही की तैनाती अभी हाल में ही सिटी जोन में हुई है।इसे भी जरूर पढ़ें –