‘नसीब अपना-अपना’ की टेड़ी चोटी वाली चंदू का बदल गया हैं लुक, सनी लियोनी को भी देती हैं टक्कर

‘नसीब अपना-अपना’ की टेड़ी चोटी वाली चंदू का बदल गया हैं लुक, सनी लियोनी को भी देती हैं टक्कर

Radhika Sarathkumar: साल 1996 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘नसीब अपना अपना’ में टेढ़ी चोटी वाले चंदू के अभिनय ने सभी का दिल जीता था। जिस एक्ट्रेस ने ये किरदार निभाया था उससे उन्हें रातों-रात शोहरत मिल गई थी। इस फिल्म के डायलॉग्स के साथ-साथ फिल्म के गानों ने भी लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर ऋषि कपूर, राधिका शरत कुमार (Radhika Sarathkumar) नजर आए थे।

टेढ़ी चोटी वाली हीरोइन ने इस फिल्म में जान डाल दी थी, आज भी लोग इस फिल्म को टेढ़ी चोटी वाले चंदू के नाम से ही जानते हैं। अपने अलग हेयरस्टाइल और स्टाइल से उन्होंने फिल्म की कहानी पर जोर दिया और लोग आज भी इस किरदार को खूब पसंद करते हैं।

कौन हैं नसीब अपना अपना कि टेढ़ी चोटी वाली चंदू?

Radhika Sarathkumar

आपको बता दें कि चंदू के इस दमदार किरदार को राधिका (Radhika Sarathkumar) ने निभाया था। आज बॉलीवुड के फैन्स उन्हें भूल चुके होंगे और वह भले ही बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हों लेकिन वह साउथ की फिल्मों में जमकर काम कर रही हैं। और उनका सोशल मीडिया इस बात का गवाह है। आपको बता दें कि यह अभिनेत्री बॉलीवुड की दुनिया से दूर है लेकिन साउथ की फिल्मों में जमकर काम कर रही है। राधिका (Radhika Sarathkumar) कि कुछ खूबसूरत तस्वीरें दिखा रहे हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

राधिका को मिली थी रातों-रात शोहरत

Radhika Sarathkumar

चंदू हो या लक्ष्मी, राधिका (Radhika Sarathkumar) ने हर रोल में जान फूंकी है, जो यादगार बन गया। राधिका शरदकुमार 61 साल की हो गई हैं। लेकिन उनका स्टाइल और लुक आज भी किसी नई एक्ट्रेस को मात देने के लिए काफी है। आपको बता दें कि राधिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। साउथ एक्ट्रेस राधिका कई रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके साथ ही वह अपने लुक्स से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट करती हैं। राधिका असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं।

एक्ट्रेस ने साउथ फिल्मों में जमाई धाक

Radhika Sarathkumar

एक्ट्रेस ने तेलुगु सिनेमा के साथ-साथ सात मलयालम, हिंदी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है जिसके लिए उन्हें पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। राधिका (Radhika Sarathkumar) को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। राधिका शरद कुमार ने बॉलीवुड, तमिल में नसीब अपना अपना, लाल बादशाह, जींस, आज का अर्जुन, रंगा, मारी, सिंघम 3, जेल जैसी कई फिल्में की हैं और उन्होंने कई फिल्मों में अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा दिखाई है। लेकिन उन्हें बॉलीवुड में खास लोकप्रियता उनकी फिल्म नसीब अपना अपना से मिली, आज भी उनका हेयरस्टाइल और उनके डायलॉग फैंस की जुबान पर हैं।

61 कि उम्र में देती हैं जवान एक्ट्रेस को मात

चंदू का किरदार पूरे दिल से निभाने वाली राधिका ने फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए 1 नेशनल अवॉर्ड, 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड, 3 नंदी अवॉर्ड और 3 तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड जीते हैं। राधिका (Radhika Sarathkumar) अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट पोस्ट करती रहती हैं। राधिका ने रजनीकांत, कमल हासन और नागार्जुन समेत कई बड़े और दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है और ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं। 61 कि उम्र में आज भी राधिका (Radhika Sarathkumar) काफी हसीन नजर आती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *