नहाने के लिए बाथरूम गई महिला कांस्टेबल, पीछे से जा घुसी एक और पुलिसवाली, नजारा देख निकली चीख

A female constable went to the bathroom to take a bath, another policewoman entered from behind, she screamed after seeing the scene

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले की पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से पूरे पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया है. महिला सिपाही का शव पुलिस लाइन के महिला डायरेक्टर के बाथरूम से फंदे में झूलता हुआ बरामद किया गया. मृतक महिला जवान की पहचान 24 वर्षीय सिपाही नंबर 367 वंदना कुमारी के रूप में की गई है, जो मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तरवा गांव की रहने वाली थी.

मामले की जानकारी उस वक्त हुई जब दूसरी महिला सिपाही बाथरूम में जाने के लिए जैसे ही गेट को खोली तो वह अंदर की दृश्य को देखकर हैरान रह गई. मिली जानकारी के मुताबिक बाथरूम के गेट में अंदर से कुंडी नहीं थी. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस लाइन के पदाधिकारी मुफस्सिल थाना और अन्य बढ़िया पदाधिकारी को दी गई.

सूचना मिलने के बाद सदर ASP संजय कुमार पांडे मुफस्सिल थाना की पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के संदर्भ में ASP संजय कुमार पांडे ने बताया कि मृतक महिला सिपाही वंदना कुमारी एससी-एसटी थाना में पोस्टेड थी और पुलिस लाइन में रहती थी. उन्होंने बताया कि किसी निजी कारण के वजह से वह लगातार परेशान रह रही थी. शव बाथरूम के खिड़की में दुपट्टे से लटकते हुए मिला. उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी उनके परिवार वालों को भी दी गई है और परिवार के लोग के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करवाई जाएगी.

एएसपी ने बताया कि महिला कांस्टेबल नहाने के लिए बाथरूम में जाने के बाद नहाया नहीं. उसका मोबाइल भी बाथरूम में ही मिला है. घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही महिला सिपाही के तनाव में रहने और आत्महत्या के कारणों की जानकारी मिल पाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *