नहीं रहे धर्मेंद्र? सनी देओल याद कर हुए भावुक, सोशल मीडिया पर लिखा रूला देने वाला पोस्ट, बोले..

नहीं रहे धर्मेंद्र? सनी देओल याद कर हुए भावुक, सोशल मीडिया पर लिखा रूला देने वाला पोस्ट, बोले - 'I Miss Uh Papa'

Sunny Deol: बॉलीवुड के हीमैन रहे धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल भी अपने पिता की तरह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने पिता धर्मेंद्र की कुछ तस्वीरें शेयर की और उनके साथ आई ‘मिस यू पापा’ लिखा। जिसे लेकर फैंस परेशान हो गए और धर्मेंद्र की हेल्थ की चिंता जताने लगे। चलिए आपको बताते है कि सनी देओल (Sunny Deol) ने क्यों ऐसा लिखा।

Sunny Deol ने पिता के लिए लिखा – मिस यू पापा

सनी देओल (Sunny Deol) ने 27 अक्टूबर 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता धर्मेंद्र की दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में धर्मेंद्र (Dharmendra) को कैमरे की तरफ देखकर खुशी से मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। एक्टर ने ब्लू कलर में चेकर्ड शर्ट पहनी हुई है। सनी ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, मिस यू पापा और इसके साथ एक हार्ट इमोजी भी बनाई है। सनी के पोस्ट पर लोग कमेंट कर धर्मेंद्र की हेल्थ के बारे में पूछ रहे हैं।

साथ ही ईशा देओल ने भी उनकी इस पोस्ट पर ब्लैक हार्ट के साथ ईविल आई की इमोजी बनाई और बॉबी देओल ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है। वहीं धर्मेंद्र के फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता में आ गए हैं।

Sunny Deol के पोस्ट से टेंशन में आए फैंस

Sunny Deol-Dharmendra

सनी देओल (Sunny Deol) के इस पोस्ट के बाद धर्मेंद्र के फैंस टेंशन में आ गए हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘@iamsunnydeol सर मिस यू मत लिखो, हमें डर लगता है कि कहीं @aapkadharam को कुछ हो तो नहीं गया है, लव यू सर।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे डर लग रहा है… लव यू पापा समझ आता है मिस यू क्यों…सब ठीक है न।’ एक और ने लिखा, ‘इस कैप्शन ने मुझे डरा दिया। वहीं एक और ने लिखा, ‘धर्मेंद्र जैसा कोई नहीं है। आपको, सनी देओल और बॉबी देओल को मेरा ढेर सारा प्यार।’

इस फिल्म में नजर आएंगे Sunny Deol

Sunny Deol

वहीं सनी देओल (Sunny Deol) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म गदर 2 में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। अब वह जल्द ही बार्डर 2 में नजर आने वाले हैं। जिसमें उनके साथ फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी होंगे। वहीं धर्मेंद्र भी फिल्मों में एक्टिव हैं। आखिरी बार वो शाहिद कपूर के साथ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *