Ajab GazabHealthIndiaTrendingViral

नारियल के तेल में इसे मिलाने से सफेद बाल होंगे काले और घने

नारियल के तेल में इसे मिलाने से सफेद बाल होंगे काले और घने

आजकल काले घने बाल हर किसी को पसंद आते है फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की हो हर किसी की इच्छा होती है की उसके बाल भी काले और घने हो क्योंकि अगर बाल काले और मजबूत होते है तो सुन्दरता ओर ज़्यादा बढ़ जाती है।

लेकिन कई बार पोषक तत्वों को कमी के कारण बाल कमजोर और सफेद हो जाते है. बाल कमजोर और सफेद होने की वजह से सुन्दरता कम हो जाती है। बढ़ते प्रदूषण और गलत खान-पान की वजह से लोगों को कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है।

नारियल के तेल में इसे मिलाने से सफेद बाल होंगे काले और घने

अगर आप भी सफेद बालों की से अक्सर परेशान रहते हैं और उन्हें छुपाने के लिए कलर या डाई का इस्तेमाल करते हैं, तो आज हम आपको घर में ही मौजूद चीजों से सफेद बाल रोकने का उपाय बता रहे हैं। जिससे आप बिना साइड इफेक्ट्स के अपने काले और घने बाल पा सकते हैं।

आपको नारियल तेल में क्या मिलाना है?

जैसा आप सभी को पता है कि सफेद और झड़ते बालों की समस्या से राहत पाने के लिए कुछ लोग अलग अलग तेल का उपयोग करते है लेकिन उन तेल से बालों को लाभ कम नुकसान ज्यादा होता है क्योंकि अलग अलग तेल का उपयोग करने की वजह से बाल और भी ज़्यादा ख़राब हो जाते है और इससे साइड इफ़ेक्ट भी होता है, इसीलिए कभी भी ज़्यादा अलग अलग तेल का उपयोग नहीं करना चाहिए।

बालों को सफेद और घना बनाने के लिए आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे है जिसे उपयोग करके आप अपने बालों को काला और घना कर सकते है। आज हम आपको जिस चीज़ के बारे में बताने जा रहे है उस वस्तु का नाम कड़ी पत्ता और नीम का पत्ता है।

आवश्यक सामग्री :

25 ग्राम कड़ी पत्ता

25 ग्राम नीम की पत्तियाँ

300 ग्राम नारियल तेल

तेल बनाने की विधि और लगाने का तरीका :

आपको सबसे पहले 25 ग्राम नीम की पत्तियाँ और 25 ग्राम कड़ी पत्ता को अच्छे से छाया में सूखा ले और सुखाने के बाद इन पत्तियों को मिक्सर में पीसकर बारिक कर ले।

कड़ी पत्ता और नीम की पत्तियों का पाउडर बनाने के बाद 300 ग्राम नारियल के तेल में कड़ी पत्ता और नीम की पत्तियों का पाउडर डालकर थोड़ी सी आंच पर तेल को गर्म कर लें, आपको गर्म तब तक करना है जब तक पत्तीयों का पाउडर हल्का काला ना पड़ जाए।

फीर इस तेल को ठंडा कर शीशी में डाल लें और रात को सोते समय इस तेल से बालों की अच्छे से मालिश करें। ऐसा करने के कुछ दिन बाद ही अच्छे परिणाम मिलेंगें।

सफेद बाल रोकने के अन्य कारगर उपाय

प्याज का रस – अगर आप अपने सफेद बालों को बिना नुकसान पहुंचाएं काला करना चाहते हैं, तो ऐसे में प्याज का रस बेहद कारगर है। प्याज का रस बालों की जड़ों में हल्के हाथ से मालिश करते हुए लगाएं और सूखने पर शैंपू कर लें।

नींबू और आंवला – नींबू और आंवला भी बालों को नेचुरली काला बनाने में बेहद उपयोगी है। इसके लिए बालों में आंवले का पेस्ट बना लें और उसमें नींबू मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं और सूखने पर बालों को धो लें। आंवले से बालों की कंडीशनिंग भी होती है और वो नेचुरली सॉफ्ट, शाइनी बनते हैं।

दही और काली मिर्च – दही और काली मिर्च का सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसके साथ ही अगर दही-काली मिर्च को मिलाकर सिर की स्कैल्प में लगाने से बाल जड़ से काले बनते हैं और सॉफ्ट बनते हैं।

घी की मालिश – घी की मालिश हाथ और पैरों को मजबूत बनाने का काम करती है, उसी तरह घी की सिर की स्केल्प में हल्के हाथों से मालिश करने से सिर का ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है। जिससे नए और काले बाल उगने में मदद मिलती है। इसे भी जरूर देखें –

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply