निधन के बाद रतन टाटा की 34 वर्षीय भतीजी माया से जुड़ा चौक़ाने वाला खुलासा

निधन के बाद रतन टाटा की 34 वर्षीय भतीजी माया से जुड़ा चौक़ाने वाला खुलासा

एक हफ्ते भी नहीं हुए है अभी दिवंगत रतन टाटा को इस दुनिया को छोड़े अब उनकी भतीजी आ गई है चर्चा में, हम बात कर रहे हैं माया टाटा के बारे में, दिवंगत रतन टाटा के सौतेले भाई और टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन नोएल टाटा की बेटी हैं माया टाटा, टाटा ग्रुप की कई कंपनियों में अहम रोल उन्होंने निभाया है आज उनके बारे में हम आप सबके बीच जरूर बात करेंगे रिपोर्टस तो सबके सामने आ ही चुकी हैं कि मुंबई में हुई बोर्ड बैठक में जिस  तरह से ज़िम्मेदारियाँ मिली है सौतेले भाई को.

अब उनकी बेटी आ गई है चर्चा रतन टाटा के निधन के उनके उत्तराधिकारियों के लिए ज़ोरों पर है निधन के ठीक बात, माया परिवार का हिस्सा होने के साथ ही टाटा ग्रुप में भी कई अहम भूमिकाएं निभा चुकी हैं माया टाटा टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन बने नोएल टाटा आलू मिस्त्री की बेटी है दिवंगत रतन टाटा की भतीजी हैं 34 साल की है माया जो विदेश से अपनी पढ़ाई पूरी कर लौटी टाटा ग्रुप में अहम जिम्मेदारियां लेती नजर आईं.

रतन टाटा के निधन के ठीक बाद माया को ही उनका संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा था बोर्ड की बैठक में नोएल को टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन जब नियुक्त किया गया माया टाटा के बारे में विस्तार से जानने की इच्छा लोगों को हुई तो उनकी पढ़ाई लिखाई की बारे में बात करें तो ब्रिटिश बिजनेस स्कूल पेयर्स बिज़नेस स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की है वारविक यूनिवर्सिटी से उन्होंने आगे की पढ़ाई की डिग्री उन्होंने वहीं से हासिल की.

और उसके बाद वो पारिवारिक टाटा ग्रुप के साथ जुड़ी टाटा कैपिटल की सब्सिडियरी कंपनी टाटा ऑपर्च्यूनिटीज फंड से शुरुआत उन्होंने की और टाटा ग्रुप में माया टाटा ने अपनी शुरुआत से ही काबिलियत को पेश किया मैनेजमेंट व इन्वेस्टमेंट से जुड़ी तमाम जिम्मेदारियां बखूबी निभाया है उन्होंने टाटा ग्रुप का टाटा नेयो ऐप लॉन्च करने में भी उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही रिपोर्ट्स कहते हैं टाटा ऑपर्च्युनिटी फंड को जब बंद किया गया था तुम्हारा टाटा ने टाटा डिजिटल में काम शुरू किया था.

बीते बुधवार को देशभर में मौसम में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी जब रतन टाटा ने अपनी जिंदगी की अंतिम सांस बीच कैंडी हॉस्पिटल में ली जिसके बाद उनके परिवार पर चर्चा शुरू हुई थी 1991 से 2012 तक टाटा संस की कमान संभालने वाले रतन टाटा की जाने के बाद अब उनके परिवार को ही मिली है कमान, फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *