रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की ओर से नीता अंबानी ने अपने संबोधन में रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा 4 दिन पहले हमने भारत की एक महान सपूत को को दिया श्री रतन टाटा के निधन से हम सभी को बहुत दुख हुआ है वह मेरे ससुर धीरूभाई अंबानी मेरे पति मुकेश अंबानी और हमारे परिवार के बेहद ही प्रिय थे भारत का महान सपूत रतन टाटा को कहते हुए नीता ने भाव विभोर श्रद्धांजलि दी है बड़ा ही सम्मानपूर्वक उन्हें याद किया गया.
ये अंबानी परिवार से रत्न टाटा के जाने के बाद उनके नाम पर उनके परिवार के लिए एक बड़ा तोहफा से कम नहीं था नीता अंबानी ने बताया कैसे वह न केवल एक पारिवारिक मित्र थे बल्कि उनके बेटे आकाश अंबानी के गुरु भी थे भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का 9 अक्टूबर को मुंबई के अस्पताल में ही निधन हुआ गंभीर हालत में वो भर्ती हुए थे अपने संबोधन भी नीता ने कहा जो उस बारे में बात करते हैं सभी को दुख हुआ है रतन टाटा के जाने से, क्योंकि वो बहुत ही करीबी थे अंबानी परिवार के, नीता ने आगे उन्हें दूरदर्शी उद्योगपतियों परोपकारी बताते हुए कहा.
उन्होंने हमेशा समाज की भलाई के लिए प्रयास किया भाषण के बाद नीता ने सभी से अपने स्थान पर खड़े होकर दिवंगत रतन टाटा के सम्मान में 1 मिनट का मौन रखने की अपील की इसके बाद अंबानी परिवार समेत बड़ी तादाद में कर्मचारियों द्वारा रतन टाटा को श्रद्धांजलि मिली कुछ देर के बाद इसका वीडियो काफी वायरल हुआ है फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.