आज मैं आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहा हूँ जो एक दिव्य औषधि के रूप में माना जाता है। इस पर कई शोधों में भी पता किया गया है कि इसके सेवन से निश्चित रूप से पुत्र की प्राप्ति होती है।
दोस्तों आपने नीले पुष्प की कंटकारी बहुत देखी होगी किन्तु सफेद फूल की कंटकारी बहुत ही दुर्लब है और इसका मिलाना इतना आसान भी नहीं होता है। आइये जानते हैं सफ़ेद फूल की कंटकारी के औषधीय गुणों के बारे में।सफ़ेद पुष्प की कंटकारी के
औषधीय गुण
दोस्तों जिन महिलाओं का गर्भ गिर जाता है या जिन औरतों के बच्चे को जन्म देते ही बच्चे की मृत्यु हो जाती है। इस तरह की महिलाओं को सफ़ेद कंटकारी की जड़ और छोटी पेपर भैंस के दूध में मिलाकर खिलाने से स्वस्थ बच्चे का जन्म होता है।
इसके अलाबा जिन महिलाओं को बांझपन की समस्या है या लगातार पुत्री को जन्म दे रहीं हैं उनके लिए सफ़ेद कंटकारी की जड़ और शिवलिंगी के बीजों को आपस में पीस कर गाय के दूध में मिलाकर पिलाने से निश्चित रूप से पुत्र की प्राप्ति होती है। सफ़ेद कंटकारी इसके अलाबा भी कई रोगों की रामबाण औषधि है।