गला दबाने से टूटा थायरॉयड कार्टिलेज, हर अंग पर जख्म
ऑटोप्सी रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है कि आधी नींद में अचानक हमले के बाद ट्रेनी डॉक्टर ने बचाव के लिए चीखने की कोशिश की होगी, मगर आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया होगा। फिर उसने गला भी घोंटा। इस कारण ट्रेनी डॉक्टर की थायरॉयड कार्टिलेज भी टूट गया। रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर के होठ, पेट, आंख, दाहिना हाथ, उंगली पर खरोंच और चोट के निशान भी मिले हैं। उसके प्राइवेट पार्ट से भी खून बह रहा था। उसका कॉलरबोन भी टूटा हुआ था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कॉलरबोन और पेल्विस को लेकर की गई शुरुआती ऑब्जर्वेशन गलत थी।
नंगी आंखों से सीमन का अंतर बताना मुश्किल
पहली नजर में उसकी मौत मुंह और गला दबाने से हुई है। आधी नींद में भी पीड़िता ने संघर्ष किया, इसलिए आरोपी के हाथों पर भी गहरी चोटें और खरोंच के निशान आ गए। कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने पीड़ित डॉक्टर के वेजाइना में तीन लोगों के सीमन मिलने की खबरों को निराधार बताया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शव की जांच के दौरान कोई भी सीमन में अंतर के बारे में नहीं बता सकता है। इसकी जांच नंगी आंखों से करना मुश्किल है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उस दावे को भी गलत बताया गया है कि, जिसमें कहा गया था कि पीड़िता की पेल्विक हड्डी टूटी हुई थी। बता दें कि इस केस की जांच अब सीबीआई कर रही है। आरोपी संजय रॉय भी सीबीआई की हिरासत में है। अभी तक जांच के दौरान सीबीआई ने पीड़िता के मां-पिता के अलावा मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से भी पूछताछ की है। इसे भी जरूर पढ़ें –