नीम करोली बाबा के अनुसार ये 4 बातें किसी को भी नहीं बतानी चाहिए, वरना लाइफ में आ सकता है भूचाल…

नीम करोली बाबा (1900 – 11 सितंबर 1973) के प्रति उनके अनुयायियों में श्रद्धा का इपार भंडार भरा पड़ा है। नीम करोली बाबा महाराज-जी के रूप में एक हिंदू गुरु और हनुमान के भक्त थे। उन्हें 1960 और 70 के दशक में भारत की यात्रा करने वाले कई अमेरिकियों के आध्यात्मिक गुरु होने के लिए भारत के बाहर जाना जाता है, जिनमें सबसे प्रसिद्ध आध्यात्मिक शिक्षक राम दास और भगवान दास और संगीतकार कृष्ण दास और जय उत्तर हैं। 

नीम करोली बाबा के अनुसार ये 4 बातें किसी को भी नहीं बतानी चाहिए, वरना लाइफ में आ सकता है भूचाल…

उनके आश्रम कैंची, वृंदावन, ऋषिकेश, शिमला, फर्रुखाबाद में खिमासेपुर के पास नीम करोली गांव, भारत में भूमिआधार, हनुमानगढ़ी और दिल्ली में और ताओस, न्यू मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं। नीम करोली बाबा ने अपने अनुयायियों को कई उपदेश दिये। उन्होंने कई ऐसी बातें बतायी, जिनका जीवन में काफी महत्व है। 

नीम करोली बाबा अक्सर अपने भक्तों को जीवन में कुछ नियमों को लागू करने की बात कहते थे। उन्होंने एक दफा ये भी बताया था कि कुछ ऐसी बातें होती हैं, हमारे जीवन से जुड़ी, जिनके बारे में हमें किसी को भी नहीं बताना चाहिये। अन्यथा वे हमारे जीवन में कठिनाई उत्पन्न कर सकते हैं। आज की इस लेख में हम आपको नीम करोली बाबा द्वारा बतायी गयी उन्हीं चार बातों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको कभी किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिये।

1. अपना अतीत

ये तो कई लोगों का मानना है कि इंसान को बीते हुए कल को भुला कर आज में जीना चाहिये और भविष्य की योजना बनानी चाहिये। नीम करोली बाबा कहते थे कि कभी भी अपने अतीत के बारे में किसी को ना बतायें, नहीं तो वे उसका फायदा उठा सकते हैं आपका इस्तेमाल करने के लिये।

2. अपनी कमजोरी या ताकत

इंसान की कमजोरी और उसकी ताकत का पता उसे खुद होना चाहिये ना कि किसी और को। कोई भी दूसरा व्यक्ति आपकी कमजोरी को अपनी ताकत और आपकी ताकत को आपकी कमजोरी के तौर पर इस्तेमाल कर आपको नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में आपको अपनी कमजोरी और ताकत के बारे में किसी के सामने बात नहीं करनी चाहिये।

3. कमाई

इंसान को अपनी कमाई के बारे में भी किसी को नहीं बताना चाहिये। ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं, जो आपको आपकी कमाई के हिसाब से परखते हैं। ऐसे में नीम करोली बाबा का कहना है कि बुरी नजर से बचने के लिये भी अपनी कमाई के बारे में किसी को जानकारी ना दें।

4. दान-पुण्य

आपने क्या दान पुण्य किया है, इसकी जानकारी भी खुद तक ही सीमित रखें, अन्यथा उस पुण्य का फल आपको नहीं मिलेगा। कहा जाता है कि अपने द्वारा किए गए दान-पुण्य के बारे में तो एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को भी नहीं बताना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *