ऑफिस में मौजूद युवक के साथी ने भी युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी ने युवती को 10 मार्च को बुलाया था ऑफिस
भिवानी निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात पिराना निवासी युवक से हुई। युवक रोहतक में एक ऑफिस चलता है।
उसने खुद को बिजनेसमैन बताते हुए उसे नौकरी का झांसा दिया। फोन करके यह बताया कि भिवानी में जगह नहीं है, इसलिए उसकी नौकरी रोहतक ऑफिस में ही लगा दी है।
आरोपी ने युवती को रोहतक ऑफिस बुलाया। 10 मार्च को युवती जब युवक के ऑफिस पर पहुंची तो वहां उसका एक दोस्त भी मौजूद था। युवती ने अन्य कर्मचारियों के बारे में पूछा तो युवक ने बहाना बना दिया कि स्टाफ के लोग छुट्टी पर हैं। इसके बाद युवक उसे ऑफिस के अंदर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।