Ajab GazabIndia

पंक्चर माफिया की कमाई का गंदा खेल देख खोल उठेगा खून! सड़क का किया ऐसा हाल कि हर गाड़ी की निकलने लगी हवा, रात को करते हैं दोगुना चार्ज

पंक्चर माफिया की कमाई का गंदा खेल देख खोल उठेगा खून! सड़क का किया ऐसा हाल कि हर गाड़ी की निकलने लगी हवा, रात को करते हैं दोगुना चार्ज

कर्नाटक के बैंगलुरु में कील माफिया ने कील का भंडार सड़कों पर लगा दिया. सड़कों पर एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों कील पड़े हुए मिले. ट्रैफिक पुलिस ने जालाहल्ली के कुवेम्पु सर्किल के पास सड़कों पर ढेर सारी कील बरामद की है.

पंक्चर माफिया की कमाई का गंदा खेल देख खोल उठेगा खून! सड़क का किया ऐसा हाल कि हर गाड़ी की निकलने लगी हवा, रात को करते हैं दोगुना चार्ज

 

इस इलाके को लेकर कई लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी कि यहां की सड़कों पर कील बिछाकर गाड़ियों को पंक्चर किया जाता है. जब ट्रैफिक पुलिस ने कुवेम्पु सर्किल के पास जांच किया तो दृश्य हैरान करने वाला था.

सड़क पर बहुत सी कीलें फैली हुई थीं. ट्रैफिक पुलिस ने एक-एक करके सभी कीलों को उठाया. इतनी संख्या में कीलों को देखकर पुलिस को यह शक है कि बदमाशों ने जानबूझकर इन कीलों को बिछाया है, ताकि गाड़ियों को पंक्चर करके आसानी से पैसे लूटे जा सकें. पुलिस ने जब आस-पास के इलाकों में जांच की तो पाया कि इन दिनों पंक्चर की दुकानों की संख्या भी बढ़ गई है. पुलिस को शक है कि पंक्चर की दुकान चलाने वाले लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं. पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

रात को करते हैं दोगुना चार्ज

उन सड़कों से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि इलाके में रात के समय गाड़ी पंक्चर होने पर जब दुकान में गाड़ी को ठीक करवाने के लिए जाते हैं तो दुकानदार उनकी जरूरत का फायदा उठाकर आम रेट के मुकाबले दोगुना या तीन गुना चार्ज भी करते हैं. गाड़ी चलाने वाला शख्स दुकानदार से रेट को कम करने का डिमांड करता है, लेकिन वो एक भी रुपए कम नहीं करते हैं. मजबूरी में
ज्यादा पैसे में गाड़ियां बनवानी पड़ती हैं.

झाड़ू लगाकर किया साफ

कीलों के चुभने से कोई और गाड़ी खराब होने का शिकार न हो इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर झाड़ू लगाई. सड़क को अच्छे से साफ किया. इस मामले का सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हर कोई ट्रैफिक पुलिस के इस एफर्ट को लेकर खूब प्रशंसा कर रहा है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply