कहते हैं कि प्यार कभी कोई बंदिश नहीं मानता है। वो हर बाधा को तोड़कर उसके पास पहुंच जाता है। लेकिन दुनिया भी कम नहीं है जो वहां से ना सिर्फ उसे खींच कर लाती है, बल्कि देती है रूह कंपा देने वाली सजा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के झालावाड़ से जहां पर बेटी ने अपनी मर्जी से शादी की तो उसे ऐसी सजा दी गई, जिसे जानकर हर कोई दंग है।
20 साल की शिमला की गलती थी कि उसने उसी गांव के लड़के रवि भील से मोहब्बत कर बैठी। घरवालों की मर्जी के बिना उसने 17 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबद में मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी कर ली। इसके बाद वो घर परिवार से दूर अपनी दुनिया बसा कर रह रहे थे। लेकिन बेटी के इस कदम से फैमिली के अंदर गुस्से का सैलाब फूटा था। इतने महीने बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ था। वो तांक लगाकर बैठे थे कि कही भी वो दिख जाए और उसका काम तमाम कर दें।
बैंक से बेटी को किया अगवा
4 जुलाई 2024 को कपल बारां जिले के एक बैंक से पैसे निकालने गए। इस बात की भनक शिमला के घरवालों को लग गई। जिसके बाद वो बैंक पहुंचे और रवि के साथ मारपीट करके शिमला को जबरन अपने बाइक पर बैठकर ले गए। पुलिस के पास जाकर रवि ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पर उसने अपनी दर्द से भरी कहानी सुनाई। उसने बताया कि बैंक के बाहर उनके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। वहीं उसकी पत्नी को किडनैप करके लेकर चले गए। मैं अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला।
बेटी की हत्या करके शव जलाया
कथित तौर पर घरवालों ने शिमला की हत्या कर दी, जिसमें उसके पिता भी शामिल थे। इसके बाद जावर श्मशान में जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस को जब इसकी खबर लगी तो वहां पहुंची। तब तक शव 80 प्रतिशत तक जल चुका था। वहीं आरोपी घरवाले पुलिस के पहुंचने से पहले मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें करीब 6 लोग शिमला को किडनैप करते दिख रहे हैं। आरोपियों में युवती के पिता कजोड़ीलाला और एक महिला समेत चार से पांच लोग शामिल हैं।
कब तक होती रहेगी ऑनर किलिंग
ऑनर किलिंग के नाम पर आए दिन लड़कियों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। एक फैमिली को यह कतई मंजूर नहीं होता है कि उसके घर की बेटी उनकी मर्जी के बैगर किसी के साथ शादी या प्रेम करें। ऑनर किलिंग को कभी भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है। इसकी सजा उन्हें मिलनी चाहिए। इसके साथ ही एक बेटी को प्रेम विवाह करना हो तो फैमिली को भरोसे में रखकर करें।