पति समझकर रात भर मानती रही सुहागरात, लाइट जली तो खुली रह गयी आंखे….

पति समझकर रात भर मानती रही सुहागरात, लाइट जली तो खुली रह गयी आंखे….हाल ही में अपराध की एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। जी हाँ, दरअसल यह खबर मुंबई से सामने आई है। वैसे आजकल देश के कई इलाकों से रेप के केस सुनने में आ रहे हैं। वहीं हाल ही में एक ताजा मामला मुंबई के पवई का है जहाँ रात के अंधेरे का फायदा उठाकर, एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला के साथ संबंध बना लिए और जैसे ही महिला ने उसे देखा वह हैरान रह गयी और उसने उसपर बलात्कार का आरोप लगा दिया।

इस मामले में आने वाली खबरों के अनुसार महिला का पति कहीं बाहर गया हुआ था और उसने रात में देर से आने को कहा था जिसके कारन महिला गेट खुला छोड़कर सो गई।

उसके बाद पडोसी ने जब गेट खुला देखा और घर की लाइट्स ऑफ तो वह कमरे में गया जहाँ महिला सो रही थी और वह महिला के बगल में जाकर सो गया।

इसके बाद उसने अंधेरे का लाभ उठाकर महिला से संबंध बनाए और महिला को लगा कि वह उसका पति है लेकिन उसके बाद जब महिला ने लाइट जलाई और वह उसे खाना देने के लिए उठी तो उसने देखा कि वह उसका पति नहीं पडोसी है और इसपर वह चिल्लाई। तब तक उसका पति आ गया और दोनों ने अगली सुबह थाने में जाकर इस बात की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

वहीं इस मामले में पवई पुलिस स्टेशन में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया हैपति समझकर रातभर मनाती रही सुहागरात, लाइट जली तो खुली रह गयी आंखे। हाल ही में अपराध की एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल यह खबर मुंबई से सामने आई है। वैसे आजकल देश के कई इलाकों से रेप के केस सुनने में आ रहे हैं। वहीं हाल ही में एक ताजा मामला मुंबई के पवई का है जहाँ रात के अंधेरे का फायदा उठाकर, एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला के साथ संबंध बना लिए और जैसे ही महिला ने उसे देखा वह हैरान रह गयी और उसने उसपर बलात्कार का आरोप लगा दिया।

Read This Also 

इस मामले में आने वाली खबरों के अनुसार महिला का पति कहीं बाहर गया हुआ था और उसने रात में देर से आने को कहा था जिसके कारन महिला गेट खुला छोड़कर सो गई। उसके बाद पडोसी ने जब गेट खुला देखा और घर की लाइट्स ऑफ तो वह कमरे में गया जहाँ महिला सो रही थी और वह महिला के बगल में जाकर सो गया। इसके बाद उसने अंधेरे का लाभ उठाकर महिला से संबंध बनाए और महिला को लगा कि वह उसका पति है लेकिन उसके बाद जब महिला ने लाइट जलाई और वह उसे खाना देने के लिए उठी तो उसने देखा कि वह उसका पति नहीं पडोसी है और इसपर वह चिल्लाई। तब तक उसका पति आ गया और दोनों ने अगली सुबह थाने में जाकर इस बात की रिपोर्ट दर्ज करवाई। वहीं इस मामले में पवई पुलिस स्टेशन में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: News Himachali Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *