पत्नी की इन 10 चाहत को करते रहो पूरा, मिलती रहेगी खुशियां.,.,.

पत्नी की इन 10 चाहत को करते रहो पूरा, मिलती रहेगी खुशियां.,.,.

बदलते वक्त के साथ अब रिश्ते भी बदल रहे है। ऐसे में खास होता है पति-पत्नी का रिश्ता। पति लाख कोशिश करता है लेकिन पत्नी फिर किसी न किसी बात को लेकर नाखुश हो जाती हैं। ऐसे में एक्सपर्ट ने पतियों को सलाह दी है कि आपको सिर्फ पत्नी की उन 10 चाहतों को पूरी करते रहना है, जिनमें पत्नी की रुचि अधिक होती हैं, फिर देखिए आपको कैसे हर खुशियां मिलती रहती हैं। साथ ही पति और पत्नी के बीच विवाद को कैसे खत्म करें, क्या करें कि पति वश में हो जाएं, पत्नी को वश करने उपाय, कौन सी उम्मीदें पत्नी को खुश रख सकती हैं, इन तमाम सवालों के जवाब भी मिल सकते हैं।कौन सी 10 चाहत आपकी पत्नी को हो सकती हैं, जान लेते है कुछ कॉमन चाहतें

अपना व्यवहार सही रखें- लाइफ पार्टनर एक्सपर्ट सतीश सर्मन के अनुसार आपने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला किया है, तो आपको बहुत ही समझदारी का परिचय देना पड़ेगा। आपको अपनी लाइफ में रोमांस बरकरार रखना होगा, नहीं तो छोटी-छोटी बातों पर आपके बीच झगड़े होने लगेंगे और आप परेशान हो जाएंगे। अगर आप हैप्पी मैरिड लाइफ जीना चाहते हैं, तो यह जऱा भी कठिन नहीं है। इसके लिए बस आपको कुछ बातों का ख़्याल रखना होगा और अपना एटिट्यूड सही रखना होगा। इस मामले में जहां पत्नी को पति का साथ देना चाहिए, उसे अच्छे से समझना चाहिए, वहीं पति का भी कर्तव्य है कि वो अपनी पत्नी की उम्मीदों को समझे और उसका सम्मान करे।

ख़ास पलों को याद रखें- अपनी लाइफ और पार्टनर से जुड़े पलों का याद रखने में कोई बुराई नहीं। हसबैंड को वाइफ का और वाइफ का हसबैंड का बर्थडे याद न रहे, ऐसा हो नहीं सकता। लेकिन कभी आप भूल भी सकते हैं, इसलिए वाइफ या पति का बर्थडे कब है, अपनी पहली मुलाकात, शादी की सालगिरह और भी लाइफ से जुड़ी खास तारीखें और जगह याद रखें, उन्हें नोट कर लें। अपने पार्टनर को खुश और इम्प्रेस करने के लिए डेट याद रखना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन याद रखने और गिफ्ट देने पर पार्टनर को खुशी होती है।

इमोशनली साथ होना- पत्नी को सबसे ज़्यादा ज़रूरत पति के इमोशनल सपोर्ट की होती है। दुनिया की हर औरत चाहती है कि उसका पार्टनर उसके बुरे और खराब वक्त में हमेशा साथ हो, केयर करे और मुश्किल स्थितियों में साथ दे।

शॉपिंग के लिए साथ जाएं-इसमें कोई दो राय नहीं कि हर महिला को शॉपिंग करने का शौक होता है। ऐसा स्टडी में भी माना गया है कि महिलाएं अपने स्ट्रेस को दूर करने के लिए शॉपिंग करना ज़्यादा पसंद करती हैं। दूसरे पार्टनर की खुशी के लिए, इसमें कोई बुराई भी नहीं है। पत्नी को बहुत अच्छा लगता है, जब पति उसके पसंद की ड्रेस खरीदता है।

पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें और झूठ न बोलें- शादी से पहले आपके कितने अफेयर थे और कितनी गलतियां की, इन सब के बारे में अपने पार्टनर को ज़रूर बताएं। अगर आपको लगता है कि बताने से आपका रिलेशन खराब हो जाएगा, तो आप गलत सोच रहे हैं। झूठ बोलने से आपके रिलेशन और ज़्यादा खराब होंगे। इससे अच्छा है कि आप सही और सच बताएं, ताकि आपके पार्टनर को आप पर विश्वास रहे। आपके रिलेशन में किसी भी तरह का झूठ नहीं होना चाहिए। अगर आप झूठ बोलते हैं तो इससे यह साबित होता है कि आप पार्टनर पर विश्वास नहीं करते और आपके रिलेशनशिप में मज़बूती नहीं है।

प्यार से गले लगाना- महिलाओं को गले लगाना या प्यार से सहलाया जाना बेहद पसंद होता है। इससे पता चलता है कि आप अपने पार्टनर को कितना प्यार करते हैं। पत्नी को प्यार से गले लगाने पर दोनों एक-दूसरे के साथ इमोशनली अटैच होते हैं। ऐसा नहीं कि प्यार का मतलब फिजिकली इंटीमेट होना ही है, बल्कि प्यार को बनाए रखने के लिए एक पैशनेट किस भी काफी होता है।

घर पर समय देना- जब भी आप काम से वापस घर लौटते हैं तो यह समय भी आपको अपनी पत्नी के लिए देना चाहिए। इससे पत्नी को खुशी मिलती है। अगर आप घर पर भी काम की बातें करते रहेंगे या काम में ही उलझे रहेंगे तो यह भी नाखुशी का कारण बन सकता है। इसका हिसाब आपको कुछ देर बाद चुकाना पड़ सकता है।

जितना हो सके, काम में हाथ बटाएं- पत्नीयां कभी भी अपने पति से घर का काम नहीं कराना चाहतीं। ऐसे में अगर पत्नी के साथ आप कभी-कभार उसके काम में हाथ बंटाने लगते है तो उसे बहुत अच्छा लगता है। हालांकि, वह आपको काम करने नहीं देती है।

हर माह सैलरी शेयर करना- अगर आपकी पत्नी का व्यवहार पूरे घर को चलाने का है, तो हर माह पत्नी के साथ सैलरी का एक अंश शेयर किया जा सकता है। अगर घर की जिम्मेदारी आप भी उठा रहे हैं तो भी हर माह आप अपनी पत्नी को एक फिक्स अमाउंट देकर खुश रख सकते हैं। जिसका आगे आपको भी लाभ मिल सकता है।

पत्नी की पहले सुनों- कहते है कि पत्नी की पति सिर्फ इसीलिए नहीं सुनते है कि अधिकांश मामलों में पत्नियों के पास कम जानकारी होती है। इससे पत्नी को खराब लगता है। ऐसे में आपको चाहिए की आप पत्नी की बात को पूरा सुनें और ऐसा सुनें के उसे लगे आप उसे विश्वास के साथ सुन रहे हैं। रिप्लाई फैक्ट के साथ आप बाद में भी करें, तत्काल नहीं। जिससे पत्नी भी खुशी से स्वीकार कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *