पप्पू यादव के पटना से दिल्ली आवास तक की रेकी, लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे ने कहा- यहीं रहते हो ना!

पप्पू यादव के पटना से दिल्ली आवास तक की रेकी, लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे ने कहा- यहीं रहते हो ना!

Lawrence Vishnoi Threat to MP Pappu Yadav:पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी मिलने से बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है। धमकी देने वालों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित दो गैंगस्टर का नाम सामने आया है।

इस बाबत एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सांसद को हत्या की धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित दो-दो गैंगस्टर का नाम सामने आया है. 

पप्पू यादव के वायरल ऑडियो में धमकी देते हुए कहा जा रहा है कि जेल का जैमर बंद करा कर कांन्फ्रेंस पर कॉल कराई थी तूने फोन नहीं उठाया… एक तो तेरा निबाह हो गया और अब तू गिनती चालू कर दें.. इसके बाद धमकी देते हुए कहा जा रहा है कि एक हॉल पार्क दो पल्ली, ठीक, तूसरा हाउसिंग सोसायटी,अनंनपुर, तीसरा अपार्टमेंट विल्ला, गदुरुदासपुर..

इसके बाद धमकी देते हुए कहा जा रहा है की पूर्णिया में अब तुम घुम कहां घुमेगा.

सांसद पप्पू यादव को हड़काते हुए ऑडियो में सुना जा सकता है कि प्यार से समझाया था भाई से बात कर ले, भाई ने जेल का जैमर बंद करा कर तुझे फोन कराया तुने फोन न उठाया… उं…फिर तेरी हरकत हो गई…अच्छी भल्ली चल रही थी….उसके बाद भी,,,

एक तो गलती करी..उपर से दिखा रहा..करा पूरा निबाह,,,

सांसद को धमकी भरे अंदाज में कहा गया कि गिनती चालू कर दे…पटना जिस घर में तू नजरबंद था…जनअधिकार पार्टी का ऑफिस…जेल का जैमर बंद कराने का एक मिनट का लाख रुपए लग रहे हैं, मजाक समझ रखा है तूने …हूं….क्या सलाह दूं उन्हे…

तुझसे कुछ मांगा,उल्टे तेरी जान बख्स दी, मेरा नाम लेना काम हीं नहीं था…मसला सुलझा ले भाई , नेताओं जैसी नहीं, तेरी बेबाकी बसंद है…..10 मिनट के लिए जेल का जैमर …खाली होने के बाद अकेले में बात कर ले..

इसके बाद दूसरे ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर सांसद पप्पू यादव से कहा जा रहा है कि ले सुन ले भाई की तरफ से…..(गाली)….ना…(गाली)…तुझे कच्चे चबा जइयो…(गाली)…एक घंटे…तीन घंटा टाइम …(गाली)…तेरे पीछे ना गाड़ी..(गाली)….कुत्ते के …..(गाली)

धमकी देते हुए कहा गया है कि पूर्णिया में कहां घूमेगा…भाई से बात कर ले…तुने भाई का फोन नहीं उठाया है…

मयंक सिंह की यह धमकी एक ऑडियो क्लिप के माध्यम से वायरल हो रही है, जिसमें वह स्पष्ट रूप से पप्पू यादव को धमकी दी जा रही है. 

जानकारी के अनुसार, मयंक सिंह वर्तमान में मलेशिया में बैठकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. वहीं, अमन साहू जो कि जेल में बंद है, अपने गिरोह का संचालन जेल से ही कर रहा है। 

ऑडियो क्लिप में कहा जा रहा है कि साबरमति जेल से बड़े भाई ने जेल का जैमर बंद करा कर पप्पू यादव को फोन किया ता लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.भाई नाराज है. 

बता दें बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एक करीबी सहयोगी मयंक सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है. यह धमकी 26 अक्टूबर को फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से दी गई थी. मयंक सिंह ने इस पोस्ट में स्पष्ट रूप से कहा कि पप्पू यादव को अपनी “औकात” में रहकर राजनीति करने की सलाह दी गई और चेतावनी दी गई कि अगर वह अपने बयानों से पीछे नहीं हटते हैं, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

मयंक सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि हाल ही में पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया था। उन्होंने कहा, “पप्पू यादव तुम अपनी औकात में रहकर चुप-चाप राजनीति करने पर ध्यान दो। ज्यादा इधर-उधर 3-5 करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो वर्ना रेस्ट इन पीस कर देंगे” 

धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने डीजीपी से इसकी शिकायत की है. इसके साथ पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *