गांधीनगर: भर्ती बोर्ड की ओर से लोकरक्षक और पीएसआई की भर्ती को लेकर एक अहम घोषणा की गई है. जिसके तहत जिन अभ्यर्थियों का आवेदन अंतिम अप्रैल माह में छूट गया है, वे 26 अगस्त से 9 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
इस संबंध में रिक्रूटमेंट बोर्ड के चेयरमैन हसमुख पटेल ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक के बाद एक पोस्ट डालकर जानकारी दी है. जिसके मुताबिक लोक रक्षक और पीएसआई भर्ती में अप्रैल माह में आवेदन करने से बचे सभी अभ्यर्थियों को 26 अगस्त से 9 सितंबर तक आवेदन करने का मौका दिया जाएगा.
एक अन्य ट्वीट में आईपीएस हसमुख पटेल ने कहा है कि पीएसआई लिखित परीक्षा में दोनों पेपर एक साथ लिए जाएंगे. पेपर-1 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की परीक्षा पेपर-2 में होगी। जबकि लिखित परीक्षा नई सीबीआरटी की जगह पुरानी ओएमआर पद्धति से आयोजित की जाएगी।