पहले किया सेक्स और फिर Boyfriend की गर्दन कटवा सिर थैले में रखकर ले गई प्रेमिका

पहले किया सेक्स और फिर Boyfriend की गर्दन कटवा सिर थैले में रखकर ले गई प्रेमिका

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बिलारी कोतवाली पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 19 साल के युवक सोनू की हत्या का खुलासा किया है. मामले की जांच करने के बाद आखिरकार पुलिस हत्यारों तक पहुंच गई. पुलिस ने सोनू की हत्या करने के आरोप में आईआईटी में पढ़ने वाली छात्रा मेहनाज व उसके भाई सद्दाम और दोस्त रिजवान को गिरफ्तार किया है. मेहनाज से पुलिस ने पूछा कि सोनू से आपकी बात हुई थी तो उसने इनकार कर दिया. वहीं हिरासत में लेने के बाद जब सख्ती से पूछताछ की गई तो मेहनाज ने पुलिस के सामने सच बता दिया.

मुरादाबाद के बिलारी कोतवाली इलाके में रहने वाले साबिर ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उनका बेटा सोनू घर से बाइक लेकर निकला था, वो वापस नही लौटा है और उसका फोन भी बंद आ रहा है. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सोनू की तलाश शुरू कर दी. सोनू की गुमशुदगी के दो दिन बाद रामपुर जिले के सैफनी थाना इलाके के एक खेत में सर कटा शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस की टीम ने सोनू के परिजनों को बिना सर के मिले शव की पहचान के लिएं बुलाया. वहीं सोनू के परिजनों ने बिना सर के मिले शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की.

फोन कॉल से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने सोनू के परिजनों से किसी से रंजिश के बारे में पूछा तो उन्होंने किसी भी रंजिश से इंकार कर दिया. सोनू के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाल कर जांच की तो पता चला कि सोनू की आखरी बार बात मेहनाज नाम की लड़की से हुई थी. पुलिस ने मेहनाज से पूछताछ करनी चाही तो वो सोनू से बात करने से ही इनकार करने लगी. हिरासत में लेने के बाद जब सख्ती से बात की तो उसने पूरी कहानी बता दी.

भाई के साथ मिल दी दर्दनाक मौत
मेहनाज ने बताया कि कॉलेज जाते समय मृतक सोनू से उसकी पहचान हुई थी. सोनू ने उसके कुछ फोटो अपने मोबाइल फोन से ले लिए थे. जिसके वजह से वह उसे ब्लैकमेल करता और मिलने के लिए बुलाता था. लगातार उसके परेशान करने से वह तंग आ गई थी. इसकी जानकारी उसके भाई सद्दाम को भी लग गई थी. मेहनाज के भाई ने जब उससे पूछा तो उसने भाई को सब सच बता दिया.

सबूत मिटाने के जला दिया सिर
सद्दाम ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक साजिश रची और 9 सितंबर को सोनू को सैफनी रोड मिलने के लिए मेहनाज से फोन करवाया. जब सोनू मेहनाज से मिलने पहुंचा तो मेहनाज सोनू से बातें करते-करते उसे गन्ने के खेत में ले गई, जहां पीछे से पहुंचे सद्दाम और उसके दोस्त ने सोनू को जमीन पर गिरा दिया और फिर रस्सी से बांधकर चाकू से गला काटकर दिया. उसका फोन तोड़कर उसको निर्वस्त्र कर उसके चप्पल उसके कपड़े और उसका सर एक थैली में रखकर साथ लाए. दूसरे कपड़े पहनकर 2 किलोमीटर दूर सैफनी कस्बे के ट्रांचिंग ग्राउंड में पहुंचे. जहां पूरे सैफनी इलाके का कूड़ा डंप किया जाता है. वहां पर सब सामान फेंककर फिल्मी स्टाइल में बाईक से पेट्रोल निकालकर सबूत मिटाने के लिए सारा सामान जला दिया और घर चले गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *