पहले चाकू घोपा फिर पेट्राेल डालकर लगा दी आग- सिर्फ इस बात पर हैवान बना पति

पहले चाकू घोपा फिर पेट्राेल डालकर लगा दी आग- सिर्फ इस बात पर हैवान बना पति

हैदराबाद। हैदराबाद के पुराने शहर बंदलागुडा में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना में 24 वर्षीय मजदूर फैयाज कुरैशी ने अपनी पत्नी खमर बेगम की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के अनुसार आरोपी फैयाज को शक था कि उसकी 23 वर्षीय पत्नी के अन्य पुरुषों के साथ अवैध संबंध हैं, जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे।

पहले चाकू से कई वार किए, फिर पेट्रोल डालकर जला दिया
सोमवार को इसी शक के चलते एक विवाद हुआ, जिसमें फैयाज ने रसोई के चाकू से अपनी पत्नी पर कई वार किए। जब खमर बेगम लहूलुहान होकर बिस्तर पर गिर पड़ी, तो फैयाज घर से बाहर गया और अपनी बाइक से पेट्रोल लेकर लौटा। उसने खमर बेगम पर पेट्रोल डाला और उसे आग के हवाले कर दिया। फैयाज कुरैशी की मां और बच्चों ने जब घर में आग की लपटें देखीं तो उन्होंने पड़ोसियों को बुलाकर मदद मांगी, लेकिन तब तक खमर की मौत हो चुकी थी। आस पास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग जरूर बुझा दी। उसके बाद पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराई और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

6 साल पहले हुई थी शादी, दो मासूम बच्चों का भी नहीं आया ख्याल
पुलिस ने बताया कि फैयाज और खमर की शादी 6 साल पहले हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 5 और 3 साल है। शक और अविश्वास ने उनके वैवाहिक जीवन में दरार डाल दी थी, जो इस खौफनाक घटना का कारण बनी। हत्या के बाद फैयाज मौके से भाग गया, लेकिन कुछ देर बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है और घरेलू हिंसा तथा आपसी विश्वास की अहमियत पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *