ऋषभ पंत की बल्लेबाजी
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को देखते हुए हर कोई दंग रह गया। ऋषभ पंत बेहतरीन विकेट कीपर होने के साथ ही अच्छे बल्लेबाज भी है। इंडिया में ऋषभ पंत जैसा कोई क्रिकेटर अभी नहीं है। ऋषभ पंत धोनी की एक कॉपी है। मैदान पर एकदम शांत और अपनी ही मस्ती में मस्त रहने वाले ऋषभ का कोई दुश्मन नहीं है। कितना भी बड़ा दबाव हो, मस्ती में गाने गाते रहते हैं। अपना ध्यान नहीं भटके, इसके लिए भी हंसी मजाक करते रहते हैं। ऋषभ पंत ने ही गाबा के घमंड को चूर चूर किया था। ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलकर उनको घुटनों पर ला दिया।
बुमराह की गेंदबाजी
सबसे मुश्किल में जब इंडिया जाने लगी तो बुमराह ने टीम को संभाल लिया। जसप्रीत बुमराह ने 3 बहुत महत्वपूर्ण विकेट चटक लिए। बुमराह ने पाकिस्तान को घुटने पर टिका दिया। जसप्रीत बुमराह की घटक यॉर्कर ने पाकिस्तान को बेहद दर्द दिया है। टीम इंडिया को पाकिस्तान पर जीत दिलाने में चंद खिलाडियों की अहम् भूमिका रही। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी की। बुमराह ने पाकिस्तान की कमर उस टाइम तोड़ दी थी, जब मोहम्मद रिजवान का विकेट लिया था। मोहम्मद रिजवान जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो टीम इंडिया को अपनी हार लग रही थी। जैसे रिजवान का विकेट गिरा तो मानों पाकिस्तान में मातम मच गया।
पाकिस्तान की आँख में बुमराह तीनों विकेट वाली गेंदें खटक रही है। रिजवान का विकेट आज भी पाकिस्तानी फैंस को नींद नहीं आने दे रहा। पाकिस्तानी फैंस के सामने में जब बाबर आजम का और रिजवान का विकेट आता है तो नींद उड़ जाती है।
पाकिस्तान का कारनामा
पाकिस्तान ने मैच हारकर भी एक इतिहास रच दिया। पाकिस्तान ने टीम इंडिया को पहली बार ऑल आउट किया। बदले में पाकिस्तान ऑल आउट नहीं हुई इस मैच में। पहली बार पाकिस्तान की टीम ने एक ओवर रहते हुए ही टीम इंडिया को ऑल आउट कर दिया।