पाकिस्तान में जाकिर नाइक के साथ हुआ ऐसा सलूक, आ गई भारत की याद, की हिंदुस्तानियों की तारीफ….

पाकिस्तान में जाकिर नाइक के साथ हुआ ऐसा सलूक, आ गई भारत की याद, की हिंदुस्तानियों की तारीफ….

भारत सरकार की ओर से भगोड़ा घोषित हुए जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान में हैं, यहां वे सरकारी मेहमान बनके आए हैं. जाकिर नाइक का पाकिस्तान दौरा 28 अक्टूबर तक चलेगा, इस दौरे के शुरुआत में ही वे कई विवादों में फंस गए हैं.

जाकिर नाइक पाक की मेहमान-नवाजी से कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं और उनको भारत की याद आने लगी है.

दरअसल जाकिर नाइक भारत से भागने के बाद से मलेशिया में रह रहे हैं और वे पाकिस्तान के एयरपोर्ट पर करीब एक हजार किलोग्राम समान लेके उतरे थे, जोकि विमान में टिकट के साथ यात्राओं को मिलने वाले समान से ज्यादा वजन था. क्योंकि जाकिर नाइक पाकिस्तान के सरकारी मेहमान थे, तो खास ट्रीटमेंट की उम्मीद करना भी लाजमी है. लेकिन जाकिर नाइक को धक्का तब लगा, जब पाक अधिकारी ने उनके समान को फ्री में जाने देने की बजाय पैसे वसूले.

सरकारी एयरलाइन PIA की बुराई

जाकिर नाइक ने अपनी एक सभा में कहा, ‘मैं आपको एक मिसाल दूंगा, मैं जब आ रहा था. तब हमारा सामान हजार किलो था, एयरपोर्ट पर मुझे रोक दिया गया. मैंने PIA के अधिकारियों से बात की, मैं उनका नाम नहीं लुंगा. CO से बात की, कंट्री मैनेजर, एयरपोर्ट मैनेजर से बात की, उसने कहा- डॉक्टर साहब आपके लिए कुछ भी करूंगा. मैंने कहा हम छह लोग जा रहे हैं, 500-600 किलो सामान ज्यादा है. तब उसने कहा- हां-हां, कोई बात नहीं, आपको 50 फीसद छूट दूंगा. मैंने कहा- 50 फीसद डिस्काउंट के बदले मैं और चार लोगों को लेकर आऊं तो सस्ता पड़ेगा ना. मैंने कहा- देना हो तो फ्री में करो, नहीं तो पूरा पैसा ले लो और मैंने ऑफर ठुकरा दिया.’

भारत की तारीफ

जाकिर नाइक ने कहा भारत में कोई हिंदू अफसर भी मेरे साथ ऐसा नहीं करता है और मुझे देख कर कि आप जाकिर नाइक हो फ्री में ही जाने देता है. जाकिर नाइक ने पाक के हजारों लोगों के सामने भारत की तारीफ की है, जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने PIA की आलोचना की है और अपनी ऐसी मेहमान-नवाजी पर दुख जताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *