पापा ने मम्मी का गला काट दिया… घरेलू कलेश का ऐसा खौफनाक अंजाम! 5 साल के मासूम ने पुलिस को बताई वारदात

Papa cut the mother's throat ... such a dreadful result of domestic clash! 5 -year -old innocent told police incident
Papa cut the mother’s throat … such a dreadful result of domestic clash! 5 -year -old innocent told police incident

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में थाना कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने बेटे के सामने ही अपनी पत्नी की गला काटकर निर्मम तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। रात भर अपने बेटे के साथ पत्नी की लाश के पास कातिल पति बैठा रहा और सुबह घर से फरार हो गया। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस को आँखों देखी बेटे ने पूरा घटनाक्रम बताया। हालांकि पुलिस वारदात की तफ्तीश कर रही है। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल बदायूं की थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरम गली नंबर चार में शिशुपाल सिंह चौहान का मकान है। उक्त मकान में एक महीना पहले अमित नाम के युवक ने एक कमरा किराये पर लिया था। जिसमें वह अपनी पत्नी श्वेता उर्फ शिखा और 5 साल के बेटे अविरल के साथ रह रहा था। अमित की अपनी पत्नी श्वेता से आए दिन कहासुनी और किसी बात पर गृह क्लेश होता रहता था। इतना ही नहीं मारपीट भी हुआ करती थी।

अमित के पाँच साल के मासूम बेटे अवरिल ने बताया की रात लगभग 1 बजे मम्मी और पापा के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद पापा ने उसकी मम्मी का गला चाकू से काट दिया। पापा और मैं रात भर मम्मी के पास बैठे रहे लेकिन सुबह उठते ही पापा घर से निकाल कर चले गए। वहीं मकान मालकिन शकुंतला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने 12 अक्टूबर को अमित इस मकान में शिफ्ट हुआ था। वह शटरिंग का काम किया करता था।

पति-पत्नी के बीच झगड़ा अक्सर हुआ करता था। इसके बाद उन्होंने मकान खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया था। लेकिन सुबह जब वह उठी तो कमरे के अंदर बेटा अकेला रो रहा था। जिसे देखने के बाद उन्होंने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि मम्मी-पापा के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पापा ने मम्मी के गले पर चाकू मारा है। तब मकान मालकिन ने देखा तो वह हैरान रह गई और तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया है।

वहीं पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है इसके बाद ही साफ हो पाएगा आखिर मामला क्या था और पत्नी की हत्या की असली वजह क्या रही? फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वारदात की जानकारी होने पर एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले का पता लगाने के लिए मकान मालिक और बेटे से घटना से संबंधित पुछतांछ की है। वहीं पत्नी का हत्यारा आरोपी पति अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। कोतवाल राकेश सिंह का कहना है कि शिवपुरम मोहल्ले में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। पत्नी के परिजन को सूचना दी गई है। घटना के पीछे अभी तक गृह क्लेश की बात सामने आई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *