Armaan Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) जब से ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में आए हैं तभी से वो अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। पहली बीवी पायल के होते हुए कृतिका से दूसरी शादी करने और दोनों पत्नियों को एक साथ रखने को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। उधर शो भी दिन प्रतिदिन और मजेदार होता जा रहा है।
अब शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है तो घर में अब केवल 7 ही सदस्य बचे हैं। बीते कल घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था जिसमें मीडिया ने अरमान मलिक से कुछ ऐसे तीखे सवाल किए की अब अरमान शायद दूसरी शादी करने पर पछता रहे हों। साथ ही उन्होंने भगवान से कुछ ऐसी दुआ मांगी जिससे हर कोई हैरान हो गया है।
बिग बॉस के घर में रोजना कुछ ना कुछ मजेदार होता ही रहता है जो शो में दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखता है। बीते कल मेकर्स ने बचे हुए कंटेस्टेंट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करवाया था। इसमें मीडिया कर्मियों ने सभी कटेंस्टेंट से कई सारे सवाल किए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीड़िया कर्मियों ने अरमान मलिक (Armaan Malik) से उनकी निजी जिंदगी की बारे में कुछ ऐसे तीखे सवाल किए की जिससे अरमान पूरी तरह टूट चुके हैं और उनके दिल और दिमाग पर इसका काफी गहरा असर पड़ा है।
आपको बता दें कि मीडियाकर्मियों ने सवाल उठाया था कि आखिर पहली बीवी के होते हुए उन्होंने दूसरी शादी क्यों की और कर भी ली तो दोनों को साथ में रखकर वो समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं। ऐसे ही कुछ सवालों के कारण अरमान इतने परेशान हो गए की उन्होंने भगवान से दुआ की कि वो बिगबॉस के घर से जल्द से जल्द बाहर हो जाएं।
Armaan Malik ने कृतिका से कही दिल की बात
मीडिया के सवालों से परेशान होकर अरमान (Armaan Malik) काफी निराश और उदास नजर आए। रात को उन्होंने कृतिका से अपने दिल की बात कहते हुए कहा कि- “मैं ये शो जीतना नहीं चाहता, भगवान ना करे की मैं ये शो जीतूं, अगर मैं जीता तो लोग कहेंगे की ये समाज को क्या संदेश देना चाहता है, ये प्रमोट क्या करना चाहता है, ऐक ऐसा आदमी जीत गया जो ऐसा है वैसा है”, इस दौरान कृतिका कहती हैं कि “हम लोगों की सोच को नहीं बदल सकते छोड़ो”।
लेकिन अरमान फिर कहते हैं कि “मैं थक गया हूं, मैं तो कह रहा हूं कि मुझे कल ही घर से नॉमिनेट करदो ताकी में यहां से बाहर चला जाऊं, मुझे शो जीतना ही नहीं है”। ये सब बोलने के बाद उदास होकर अरमान सो जाते हैं और कृतिका रूम से बाहर निकल कर फूट फूट कर रोने लगती हैं।
अब किसी टास्क में भाग नहीं लेंगे Armaan Malik?
कल घर में जो कुछ हुआ उसके बाद अब फैंस भी काफी परेशान हो गए हैं। कोई नहीं जानता की अब अरमान (Armaan Malik) किसी टास्क में भाग लेंगे या नहीं। अरमान को घर से बाहर जाता हुआ देखना उनके फैंस के लिए काफी दुखद होगा। हालांकि अरमान खुद बोल चुके हैं कि वो अब किसी भी टास्क में भाग नहीं लेंगे।
कृतिका से बात करते हुए उन्हें कहा था कि “अब अगर कोई भी टास्क होगा तो मैं पीछे रहूंगा, मैं किसी भी टास्क में भाग लूंगा ही नहीं, तभी में नॉमिनेट होकर वापस घर जा पाउंगा, कोई टास्क आए तो मुझे नॉमिनेट कर देना गालू, मुझे यहां नहीं रहना है, मुझे बिग बॉस के घर से कोई ट्राफी भी नहीं चाहिए”। अरमान की इस बात पर कृतिका ने भी हामी भरी।