Payal Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो से बाहर आने के बाद अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अब पायल मलिक (Payal Malik) ने अपना एक नया व्लॉग शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह ट्रोलिंग और नेगेटिव कमेंट्स से परेशान आ चुकी हैं। उन्हें धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं। उन्हें इतना बुरा लग रहा है कि वह अपने बच्चों के बारे में यहां तक बोल रही हैं कि क्या चारों बच्चों को लेकर मर जाऊं।
अरमान मलिक की पत्नी को मिली धमकी
हाल ही में अरमान मलिक (Armaan Malik) की पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) ने अपना एक नया व्लॉग शेयर किया है। जिसमें पायल ने खुलासा किया है कि उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं। वीडियो में आप सुन सकते हैं कि पायल बोल रही हैं कि गाइज, थोड़ी देर पहले मुझे 2 फोन कॉल आए। फोन पर बदतमीजी की जा रही है मेरे साथ और जब मैंने इसका विरोध करते हुए कहा कि तमीज नहीं है बात करने की तो मुझे धमकी दी जा रही है। पायल ने कहा कि अगर मैं चाहूं तो नंबर रिवील कर सकती हूं, जिससे फोन करके मुझे धमकी दी जा रही है, लेकिन मेरे ऊपर मुसीबत आ जाएगी।
अरमान-कृतिका को बाहर निकाल दो – Payal Malik
पायल मलिक (Payal Malik) ने आगे कहा कि इतना परेशान तो कभी नहीं हुए जितना अब कर रहे हैं। ना मैं बिग बॉस देख रही हूं ना मैं फोन या इंस्टाग्राम देख रही क्योंकि लोग कमेंट कर रहे हैं कि मैंने गलत किया और अरमान को बाहर निकालना चाहिए। तो निकाल दो न मैं कब मना कर रही हूं। निकाल दो, बाहर आकर बच्चा संभालेंगे। मैं अकेले परेशान हो गई हूं। अरमान क्या गोलू को भी निकाल दो। हमारे परिवार को इतना हेट मिल रहा है। लोग ऐसा कर रहे हैं जैसे सब गलत हमने किया है।
चारों बच्चों को लेकर मर जाऊं क्या – Payal Malik
पायल मलिक (Payal Malik) कह रही हैं कि लोग बहुत परेशान कर रहे हैं। बहुत ज्यादा हो गया है जो परेशान कर रहे हैं वो क्या चाहते हैं कि मैं अपने चारों बच्चों को लेकर मर जाऊं। हमसे ही दुनिया को नफरत है। हमने ही दुनिया के सारे गलत काम किए हैं। हमारे चारों बच्चों को मारना चाहिए, ऐसा-ऐसा लोग बोल रहे हैं। हमें कई धमकी मिल रही है तो जान से मार दो न अरमान को। सबको खत्म कर दो। बस इतना बता दो कि क्या हम ही 3 लोग साथ रह रहे हैं। इंडस्ट्री के कई लोगों ने 2 शादी की है। पहले लोग इतनी नफरत नहीं देते थे। पहले सब प्यार करते थे। आखिर में पायल कहती हैं कि विशाल और अरमान अच्छे से बात कर रहे हैं। क्या पता आगे जाकर दोनों के बीच सब सही जो जाए और दोनों अच्छे दोस्त बन जाएं।