पीले दांतों से अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, गंदगी हटाएंगी यह चीजें, मोती जैसी चमकेगी बत्तीसी.,..

पीले दांतों से अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, गंदगी हटाएंगी यह चीजें, मोती जैसी चमकेगी बत्तीसी.,..

Teeth Cleaning: चेहरा चाहे जितना ही खूबसूरत हो लेकिन मुंह खोलते ही अगर दांत पीले नजर आने लगें तो सारी सुंदरता धरी की धरी रह जाती है। अच्छा दिखना तो फिर भी अलग है लेकिन दांतों का पीलापन और गंदगी सेहत के लिए भी कई तरीकों से नुकसानदायक साबित होती है। आप जो कुछ खाते हैं वो मुंह से होकर ही पेट में जाता है, गंदे दांत सेहत से समझौता करने के समान है। वहीं, मुंह से बदबू आना, मसूड़ों से खून निकलना, कैविटी होना दांतों की सही देखभाल ना करने का नतीजा होता है। जिसके चलते आपका आत्मविश्वास भी कम होता है। आप लोगों से खुलकर बात नहीं कर पाते हैं। लेकिन, घर की ऐसी कई कमाल की चीजें हैं जिनके 3 से 4 बार ही इस्तेमाल से दांतों पर असर (Teeth Cleaning) दिखने लगेगा और दांत सफेद होने लगेंगे। आप भी बेहद आसानी से इन नुस्खों को अपना सकते हैं।

नीमबेकिंग सोडानींबू का छिलकास्ट्रॉबेरी

नीम

दांतों से पीलापन हटाने के लिए नीम के पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। नीम का पाउडर लें और ब्रश से दांतों की सफाई करें। नीम के एंटीबैक्टीरियल गुण दांतों से बैक्टीरिया को दूर करते हैं। दांतों की सेहत के लिए आप नीम के दातुन से भी दांत साफ कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा

दांतों के पीलेपन पर बेकिंग सोडा ब्लीच की तरह काम करता है। बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को 3 से 4 मिनट तक दांतों पर लगाए रखने के बाद ब्रश पर टूथपेस्ट लेकर दांतों को सामान्य तरह से साफ कर लें।

नींबू का छिलका

खाना खाने के बाद हफ्ते में 2 दिन नींबू के छिलके को दांतों पर घिसने से अच्छा असर दिखता है। दांत सफेद बनाने में नींबू का छिलका भी अच्छा साबित होता है।

सरसो का तेल
आधा चम्मच नमक में सरसो के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और उससे दांतों को साफ करें। इस पेस्ट से दांतों को साफ करें और थोड़ी देर बाद दांत धो लें। आपके दांत चमक जाएंगे।

स्ट्रॉबेरी

दांतों को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाने के लिए स्ट्रॉबेरी को एक बर्तन में हल्का कूट लें और दांतों पर 5 से 6 मिनट लगाकर रखें। इससे आपके मुंह में किसी चीज का गंदा स्वाद भी नहीं आएगा और दांत सफेद भी हो जाएंगे। यह मुंह की बदबू भी दूर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *