Ajab GazabIndia

पुरानी पेंशन पर मोदी सरकार का बडा ऐलान, जानकर झूम उठे सरकारी कर्मचारी!..

पुरानी पेंशन पर मोदी सरकार का बडा ऐलान, जानकर झूम उठे सरकारी कर्मचारी!..

पुरानी पेंशन पर मोदी सरकार का बडा ऐलान, जानकर झूम उठे सरकारी कर्मचारी!..

Modi government has now introduced Unified Pension Scheme for government employees- Click to know everything

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पेंशन को लेकर शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दे दी है। अब पुरानी और नई की जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम शुरू की जाएगी। इसके मुताबिक कम से कम 25 साल की नौकरी के बाद बेसिक पेमेंट की 50 फीसदी रकम UPS के तहत मिलेगी यानी यह रकम पेंशन के तौर पर दी जाएगी। वहीं 10 साल की नौकरी के बाद कम से कम 10 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे। कैबिनेट फैसलों की यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी।

    वैष्णव ने कहा कि पेंशन की इस नई योजना से 23 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। यह योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) और यूपीएस में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया जाएगा। मौजूदा केंद्र सरकार के एनपीएस ग्राहकों को भी यूपीएस में स्विच करने का विकल्प दिया जाएगा।

    8वां वेतन आयोग से लेकर ओल्ड पेंशन, सब हो जाएगा क्लियर! 10 साल में पहली बार स्टाफ यूनियन से मिलेंगे PM मोदी

    जानें क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम?
    इस योजना की कुछ मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:
    कम से कम 25 साल तक नौकरी करने वाले को रिटायरमेंट से पहले पिछले 12 महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का 50 फीसदी पेंशन के रूप में दिया जाएगा।
    इस पेंशन के हकदार वही होंगे जो कम से कम 10 साल नौकरी करेंगे।
    10 साल की नौकरी के बाद अगर कोई नौकरी छोड़ता है तो उसे कम से कम 10 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे।
    कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसकी पेंशन की 60 फीसदी रकम परिवार को मिलेगी।
    रिटायर होने पर ग्रेच्युटी के अलावा एकमुश्त भुगतान भी किया जाएगा।
    महंगाई इंडेक्सेशन का लाभ भी मिलेगा।
    कर्मचारियों को अंशदान करने की जरूरत नहीं होगी। सरकार अपनी तरफ से कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 18.5 फीसदी वहन करेगी।
    हर छह महीने की सेवा के बदले मासिक वेतन (वेतन + डीए) का दसवां हिस्सा जुड़ कर रिटायरमेंट पर मिलेगा।

    Leave a Reply